हिसार में दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग शिक्षण संस्‍थानों में करेगा प्रेरित

हिसार में कुल 13 लाख 19 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। लेकिन अब तक पहली डोज का आंकड़ा भी टारगेट तक नहीं पहुंचा है जबकि दूसरी डोज तो कुल टारगेट से करीब आठ लाख डोज पीछे है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:10 AM (IST)
हिसार में दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंचा, स्वास्थ्य विभाग शिक्षण संस्‍थानों में करेगा प्रेरित
हिसार में कोराेना वैक्‍सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जुटा हुआ है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में दूसरी डोज का आंकड़ा चार लाख के करीब पहुंच गया है। लेकिन अभी भी पहले डोज के मुकाबले आंकड़ा काफी कम है। टारगेट प्राप्त करने के लिए अब विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थानों में वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जाएगा। हिसार में कुल 13 लाख 19 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। लेकिन अब तक पहली डोज का आंकड़ा भी टारगेट तक नहीं पहुंचा है, जबकि दूसरी डोज तो कुल टारगेट से करीब आठ लाख डोज पीछे है। ऐसे में टारगेट पूरा करने की चिंता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सता रही हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कालेजों और विश्वविद्यालयो में जाकर दूसरी डोज के लिए प्रेरित जाएगा।

कोरोना से बचाव की वैक्सीन की दूसरी डोज चार लाख के करीब पहुंच गई है। बीते एक सप्ताह से वैक्सीनेशन के आंकड़े कुछ बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए संस्थाओं के वेक्सिनेशन में जुड़ने से वेक्सिनेशन में हल्की वृद्धि हुई है। वही अब स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी भी फील्ड में उतर गए हैं। सीएमओ खुद जाकर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। इन दिनों में सीएमओ डाक्टर रत्ना भारती ने ट्रायल के तौर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज और गवर्नमेंट वुमन कॉलेज में खुद जाकर वैक्सीनेशन के लिए युवाओं और शिक्षकों को जागरूक किया है।

जिसका परिणाम यह हुआ कि पिछले पांच दिनों में रोजाना 5000 लोगों को वैक्सीन लगी है। जिससे वैक्सीन की दूसरी डोज के आंकड़े 398948 पर पहुंच गए हैं। इससे पहले दूसरी डोज के आंकड़े तीन लाख तक थे। गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में अब तक 1011112 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। इनमें हेल्थ वर्कर में 14544 ने , फ्रंटलाइन वर्कर में 8768 ने, 60 से अधिक आयु वर्ग में 146641ने, 45 से 60 के आयु वर्ग में 224167 ने, 18 से 44 आयु वर्ग में 616992 ने पहली डोज लगवाई है। दूसरी डोज हेल्थ वर्कर में 14334 ने, फ्रंटलाइन वर्कर में 8518 ने, 60 से अधिक आयु वर्ग में 78571 ने, 45 से 60 के आयु वर्ग में 105338 ने, 18 से 44 आयु वर्ग में 192187 ने दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी