मोक्ष की डगर पर फिसल रहे पांव

बारिश के बाद शहर की सड़कों पर लगे हैं गंदगी के ढेर श्मशान भूमि का रास्ता भी चुनौतीपूर्ण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:05 AM (IST)
मोक्ष की डगर पर फिसल रहे पांव
मोक्ष की डगर पर फिसल रहे पांव

-बारिश के बाद शहर की सड़कों पर लगे हैं गंदगी के ढेर, श्मशान भूमि का रास्ता भी चुनौतीपूर्ण

-स्थानीय विधायक आवास के सामने ही लोगों ने बना रखा है डंपिग स्टेशन

-शहर के 20 वार्डो में संख्या के दोगुना से अधिक ऐसी जगह हैं, जहां लोगों ने छोटे डंपिग स्टेशन बना रखे हैं जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सड़कों पर पसरे गंदगी के ढेर लगे हैं, तो मोक्ष की राह यानी श्मशान भूमि तक पहुंचना भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। आलम ये है कि शहर विधायक के आवास के सामने ही लोगों ने डंपिंग स्टेशन बना लिया है, जबकि यहां से चंद कदम दूरी पर नगर निगम के वे अधिकारी भी बैठते हैं, जिनके कंधों पर शहर की सफाई व्यवस्था का पूरा भार है।

विधायक आवास के सामने लोगों ने बनाया डंपिग स्टेशन

शहर में सफाई का आलम यह है कि विधायक आवास के सामने ही डंपिग स्टेशन बना हुआ है। गंदगी का अंबार भी ऐसा लगा है कई महीनों से वहां सफाई ही नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि जिस मार्ग पर विधायक का आवास है वह शहर के वीआईपी मार्ग में से एक है। विधायक के घर से चंद कदमों की दूरी पर ही नगर निगम कार्यालय है। आईजी, एडीसी एवं एसडीएम आवास तक है। इसी मार्ग पर एचएयू यूनिवर्सिटी का मुख्य द्वार बना का रास्ता है। जहां सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोगों की आवाजाही रहती है। वहीं कचरे का आलम खराब है। इस मार्ग पर अस्पताल तक है। यानी अस्पताल से लेकर विधायक व निगम कमिश्नर आवास मार्ग तक पर सफाई नहीं है।

मोक्ष की राह में गंदगी के अंबार

पटेल नगर श्मशान भूमि शहर के सबसे पुराने श्मशानघाट में से एक है। दूर-दराज के लोगों का यहां पर अंतिम संस्कार होता है। श्मशानघाट के गेट के सामने दूर तक गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। श्मशान भूमि समिति से लेकर पार्षद तक कई बार शिकायत कर चुके है। हाउस की बैठकों में भी यहां पर सफाई का मुद्दा उठ चुका है लेकिन करीब 50 सालों से समस्या जस की तस है।

हर वार्ड में गंदगी के ढेर

वार्ड-1 बस स्टैंड के पीछे डंपिग स्टेशन

वार्ड-2 में आटोमार्केट के पास और सेक्टर-14 तक में गंदगी के ढेर

वार्ड-3 में राजगुरु मार्केट में ट्रांसफार्मर के सामने

वार्ड-4 में सीनियर डिप्टी मेयर के घर के नजदीक ट्रांसफार्मर के पास

वार्ड-5 से पुरानी सोहन सिनेमा की जमीन के पास

वार्ड-6 में नई सब्जीमंडी के पास दो बड़े कचरा प्वाइंट है।

वार्ड-7 में शिव नगर की 18 नंबर गली

वार्ड-8 में भगत सिंह नगर गली नंबर नौ में स्वागत कालोनी के पास।

वार्ड-9 में सेक्टर 1-4 के पास विश्वकर्मा कालोनी में

वार्ड-10 में रेलवे लाइन के आसपास

वार्ड-11 में तालाब के पास का क्षेत्र में गंदगी रहती है इसके अलावा गलियों की तो स्थिति ही दयनीय है।

वार्ड-12 में दयानंद कालोनी के कौने पर मंदिर के पास।

वार्ड-13 कम्यूनिटी सेंटर के पास बने पार्क के पीछे। रात को दिल्ली रोड पर और होली अस्पताल के नजदीक पार्क के पास।

वार्ड-14 सेक्टर 16-17 व सेक्टर 13 के अधिकांश खाली प्लाट गंदगी का डंपिग स्टेशन है।

वार्ड-15 में महावीर कालोनी में जगह जगह गंदगी देखी जा सकती है। महावीर कालोनी से 12 क्वार्टर रोड पर।

वार्ड-16 जवाहर नगर की ग्रीन बेल्ट।

वार्ड-17 पटेल नगर श्मशानभूमि के गेट के सामने।

वार्ड-18 में नवदीप कालोनी नहर के पास।

वार्ड-19 सब्जीमंडी एवं दमकल केंद्र के पास।

वार्ड-20 विधायक के घर के सामने व रेलवे लाइन के पास गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं। वर्जन

सफाई व्यवस्था बड़े स्तर पर बेहतर करने की जरूरत है। सबसे ज्यादा तो जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारने की जरुरत है। नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग मिलकर प्लानिग के साथ काम करें तो ही शहर स्वच्छ हो सकता है।

-अनिल जैन, पार्षद एवं चेयरमैन, शहर की सुंदरता की सब कमेटी, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी