ैड्यूटी पर जान गंवाने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज घर जाकर पूरे करेगा महासंघ

रोडवेज कर्मचारी महासंघ की बैठक में लिए गए अहम फैसले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:35 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:35 AM (IST)
ैड्यूटी पर जान गंवाने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज घर जाकर पूरे करेगा महासंघ
ैड्यूटी पर जान गंवाने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज घर जाकर पूरे करेगा महासंघ

फोटो कैप्शन - 14 -बस स्टैंड परिसर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता। - विज्ञप्ति संवाद सहयोगी, हांसी:

रोडवेज कर्मचारियों के हितों को लेकर कर्मचारी यूनियन की बस स्टैंड परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। चर्चा के बाद महासंघ से जुड़ी यूनियन ने दो महत्वपूर्ण फैसले लिए। इस दौरान फैसला लिया गया कि कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके परिवारों को कागजी कार्रवाई के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब कर्मचारी यूनियन ही ऐसे कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के घर जाकर दस्तावेज पूरी करवाएगी। मीटिग बस स्टैंड परिसर में हांसी उपकेंद्र के प्रधान रणबीर सोरखी की अध्यक्षता में हुई व मंच संचालन राजबीर बुडाना ने किया। दूसरे फैसले में ड्यूटी के दौरान मार्ग पर चालकों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना के कारण आर्थिक तौर पर होने वाले खर्चे को यूनियन अपने स्तर पर वहन करेगी। राजबीर बुडाना ने कहा कि मीटिग में महाप्रबंधक ने यूनियन को आश्वासन दिया कि किसी भी चालक के विरूद्ध के एमपीएल की चार्जशीट जारी करने पर रोक लगा दी गई है और जो केएमपीएल की चार्जशीट जारी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृति पर कर्मचारी को जो 10 माह की छुट्टियों के पैसों का सेवानिवृति के अगले ही दिन भुगतान कर दिया जाएगा। जिला प्रधान राजपाल नैन ने कहा कि मौजूदा महाप्रबंधक से पूर्व कार्यरत रहे पूर्व महाप्रबंधक की नकारात्मक कार्यप्रणाली का दंश हिसार डिपो के काफी कर्मचारियों को झेलना पड़ा और करीब एक साल गुजर जाने के बाद भी ड्यूट्टी के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हो चुकी है तथा सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को मिलने वाले अनेक प्रकार के लाभ उचित समय पर नहीं मिल पाया। मीटिग में हांसी उपकेंद्र के पूर्व प्रधान विजयपाल पेटवाड़, रविपाल, सुखदीप बामल, मनजीत सोरखी, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुभाष, जगबीर ढाणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी