25 दिसंबर तक फाइलों का निपटान ई-आफिस प्रणाली से ही किया जाए : उपायुक्त

ई-आफिस में 12.5 फाइल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय अव्वल।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:25 AM (IST)
25 दिसंबर तक फाइलों का निपटान ई-आफिस प्रणाली से ही किया जाए : उपायुक्त
25 दिसंबर तक फाइलों का निपटान ई-आफिस प्रणाली से ही किया जाए : उपायुक्त

- ई-आफिस में 12.5 फाइल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में अव्वल

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डा प्रियंका सोनी ने सभी विभागाध्यक्षों को हिदायत दी है कि वे 25 दिसंबर तक अपने कार्यालयों की फाइलों का निपटान पूर्णत: ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग में प्रति उपयोगकर्ता को कम से कम 10 फाईल का निपटान ई-ऑफिस के माध्यम से करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि ई-आफिस प्रणाली में 12.5 फाइल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में अव्वल बना हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि ई-आफिस के तहत प्रथम बैच के विभागों में ग्रामीण विकास विभाग 5.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त बैच प्रथम में आने वाले परिवहन, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम विभाग, विद्युत प्रसारण निगम, उच्च शिक्षा, टाउन एंड कंट्री प्लानिग, एससी/बीसी कल्याण विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा विकास एवं पंचायत विभाग को सुधार के लिए काफी प्रयास करने होंगे।

इसी प्रकार से बैच नंबर द्वितीय में 4.9 के स्कोर के साथ वन एवं वन्य जीव विभाग प्रथम स्थान पर है। इस बैच में खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का कार्य संतोषजनक है, जबकि सिचाई, आयुष, लोक निर्माण विभाग, भवन एवं सड़कें, पशुपालन एवं डेयरी, आबकारी एवं काराधान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को इस दिशा में काफी कार्य करने की आवश्यकता है। बैच नंबर तृतीय में ई-आफिस प्रणाली में 12.5 फाईल प्रति उपयोगकर्ता के स्कोर के साथ सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग कार्यालय जिले में ओवरआल अव्वल बना हुआ है। इसी बैच में पुलिस, गृह रक्षी, सहकारिता, स्वास्थ्य सेवाएं, मत्सय पालन, फूड एंड ड्रग, खनन एवं भू-विज्ञान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कार्यप्रणाली में सुधार की अधिक आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी