फतेहाबाद जिले के 234 निजी स्कूलों ने 134ए के तहत सीटों का ब्योरा दिया, 4769 विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला

नियम 134ए में दाखिला प्रकिया शुरू हो गई है। निजी स्कूलों को 24 अक्टूबर तक अपनी सीटों का ब्योरा देना था। लेकिन कुछ स्कूल संचालकों ने 25 अक्टूबर तक इन सीटों का ब्योरा दिया। वेबसाइड बंद न होने के कारण स्कूलों के नाम भी नहीं दिख रहे थे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:59 PM (IST)
फतेहाबाद जिले के 234 निजी स्कूलों ने 134ए के तहत सीटों का ब्योरा दिया, 4769 विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला
गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में नियम 134ए में दाखिला प्रकिया शुरू हो गई है।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : राडट-टू-एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में नियम 134ए में दाखिला प्रकिया शुरू हो गई है। निजी स्कूलों को 24 अक्टूबर तक अपनी सीटों का ब्योरा देना था। लेकिन कुछ स्कूल संचालकों ने 25 अक्टूबर तक इन सीटों का ब्योरा दिया। यहीं कारण है कि वेबसाइड बंद न होने के कारण स्कूलों के नाम भी नहीं दिख रहे थे। लेकिन अब सभी स्कूलों ने खाली सीटों का ब्योरा शिक्षा विभाग की वेबसाइड पर अपलोड कर दिया है। जिले में इस बार 4769 विद्यार्थियों को 134ए के तहत दाखिला मिलेगा। शिक्षा विभाग ने भी खंड वाइज दाखिला सूची जारी कर दी है।

विद्यार्थियों को अगर इन स्कूलों में दाखिला लेना है तो उसे 28 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन करना होगा। अगर वह गरीब है तो विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रमाण भीे देना होगा। जिस स्कूल में अब विद्यार्थी पढ़ रहा है उसमें उसे दाखिला नहीं मिलेगा।

जाखल खंड में केवल 131 विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला

जाखल खंड में प्राइवेट स्कूल कम है। लेकिन जो भी है वहां पर खाली सीट तक नहीं है। यहीं कारण है कि दूसरी से बारहवीं तक केवल 131 विद्यार्थियों को ही 134ए के तहत दाखिला मिलेगा। ग्यारहवीं में केवल 5 विद्यार्थियों को इस नियम के तहत दाखिला मिलेगा। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरान है। ऐसे में इन स्कूलोें की जांच की जाएगी। नियम के अनुसार 134ए के तहत खाली सीटें रखनी होनी है। जिले में सबसे अधिक तीसरी कक्षा में 691 सीटें है। बोर्ड की कक्षाओं का जिक्र करे तो दसवीं में 372 व बारहवीं में केवल 393 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।

ये है सीटों का ब्योरा

खंड दूसरी तीसरी चौथी पांचवीं छठी सातवीं आठवीं नौवीं दसवीं ग्यारहवीं बारहवीं

भट्टूकलां 66 69 64 66 63 60 56 48 57 44 62

टोहाना 159 154 147 136 107 91 96 77 66 67 95

रतिया 121 115 94 62 40 31 41 31 43 28 20

जाखल 18 19 11 12 13 8 14 11 9 5 11

फतेहाबाद 220 243 180 162 159 162 156 129 129 121 98

भूना 83 91 79 60 58 69 61 55 68 65 107

कुल 667 691 575 498 440 421 424 351 372 330 393

ये रहेगा शेडयूल

-14 अक्तूबर को ब्लाक व जिला स्तर पर रिक्त सीटों की सूची जारी करनी होगी।

-25 से 28 अक्तूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दर्शाई गई सीटों की वेरिफिकेशन होगी।

-29 अक्तूबर से 14 नवंबर तक आनलाइन दाखिला फार्म जमा होंगे।

-18 नवंबर को आवेदन कर चुके विद्यार्थियों की सूची तैयार होगी।

-21 नवंबर को पात्र विद्यार्थियों का असेस्मेंट टेस्ट होगा।

-26 को परिणाम घोषित किया जाएगा।

-29 नवंबर को ड्रा के तहत, शिक्षा निदेशालय स्तर पर विद्यार्थियों को स्कूल अलाट होंगे।

-1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक ड्रा में शामिल विद्यार्थियों के दाखिले होगे और खाली सीटों पर दूसरा ड्रा निकाला जाएगा।

---------फतेहाबाद जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों ने खाली सीटों का ब्योरा दे दिया है। ऐसे में आने वाले समय में प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। 29 अक्टूबर तक दाखिले के लिए विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी