पांच जून को भाजपा व उसके सहयोगी दलों के दफ्तरों व कार्यालयों पर किसान करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता हिसार अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी की बैठक राज्य प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:11 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:11 AM (IST)
पांच जून को भाजपा व उसके सहयोगी दलों के दफ्तरों व कार्यालयों पर किसान करेंगे प्रदर्शन
पांच जून को भाजपा व उसके सहयोगी दलों के दफ्तरों व कार्यालयों पर किसान करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा राज्य कमेटी की बैठक राज्य प्रधान फूल सिंह श्योकंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आगामी आह्वानों को लागू करने व आंदोलन को मजबूत करने की योजना बनाई गई। बैठक से पहले किसान आंदोलन के शहीदों व कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए मौन रखा गया। बैठक में किसान सभा के अखिल भारतीय अध्यक्ष डा. अशोक धवले व राष्ट्रीय वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद शामिल रहे।

किसान सभा राज्य कार्यकारी सचिव सुमित दलाल ने बताया कि राज्य कमेटी की बैठक में आंदोलन की आगामी रूपरेखा बनाई गई। पांच जून को तीन कृषि कानूनों को अध्यादेश के तौर पर लागू किए एक वर्ष पूरा हो रहा है। इस दिन देश भर में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाते हुए कानूनों के समर्थक भाजपा व उसके सहयोगी दलों के सांसदों, विधायकों के आवासों और कार्यालयों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके साथ ही किसान सभा ने बॉर्डर पर संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशोक धवले ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के छह माह हो चुके हैं। 470 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, पर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांगों को हल करने की बजाय आंदोलन को तोडऩे की साजिशें रच रही है। 22 जनवरी से सरकार ने किसानों के साथ वार्ता बंद की हुई है। एक तरफ महामारी और दूसरी तरफ देश की बहुमत आबादी को बर्बाद करने वाले कृषि कानून हैं। इनके खिलाफ लंबी लड़ाई लडऩे के लिए किसान ²ढ़ संकल्प है। बैठक में किसान सभा के सदस्यता अभियान को तेज करने का निर्णय करते हुए आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया गया। किसान सभा ने टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली के विरोध कार्यक्रम के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज व किसानों पर मुकदमें दर्ज करने की कड़ी निदा की है।

chat bot
आपका साथी