कोरोना काल के दौरान किसानों को रखना होगा अपना विशेष ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

भारत सरकार ने पहले ही किसानों के लिए नियमों को जारी किया था। अब एक बार फिर से इन नियमों में बदलाव कर जानकारी को साझा किया जा रहा है। कृषि अधिकारी भी इसको लेकर जगह-जगह किसानों को जागरुक करेंगे।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:55 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:55 AM (IST)
कोरोना काल के दौरान किसानों को रखना होगा अपना विशेष ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
किसानों के इस दौरान विशेष जागरुक रहने की आवश्यकता है।

हिसार, जेएनएन। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हिसार शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी मरीजों की अच्छी खासी संख्या है। किसानों के इस दौरान विशेष जागरुक रहने की आवश्यकता है। इसके लिए भारत सरकार ने पहले ही किसानों के लिए नियमों को जारी किया था। अब एक बार फिर से इन नियमों में बदलाव कर जानकारी को साझा किया जा रहा है। कृषि अधिकारी भी इसको लेकर जगह-जगह किसानों को जागरुक करेंगे। इसमें शारीरिक दूरी के साथ फसल काटने के औजारों को भी बार-बार सैनिटाइज करने को कहा गया है।

इन नियमों का पालन करें किसान

- किसान काम और खाने-पीने के दौरान एक दूसरे से कम से कम 5-6 फीट की दूरी बनाए रखें।

- खाने के बाद साबुन लगा कर पानी से अच्छी तरह से हाथ धोएं।

- फसल की कटनी मशीनी औजार से करें और यदि हाथ के औजार से काटते हैं तो उसे साबुन, डिटर्जेंट, सैनिटाइजर, अल्कोहल, साबुन के घोल में धो लें।

- फल और सब्जियों की कटनी के समय या उसके बाद कटनी में उपयोगी थैले/झोले का आदान-प्रदान न करें।

- पशुओं को नियंत्रित रखने के साधन (हैंडलर) बार-बार नहीं बदलें और पशु को नियंत्रित रखने, बांधने की रस्सियों, चेन को उपयोग के बाद हर बार साबुन के घोल से कीटाणुरहित करें।

- गर्म पानी पीएं। खाने के बर्तन साबुन, डिटर्जेंट वाले पानी से अच्छी तरह साफ करें।

- एक बार खेत में इस्तेमाल किए गए कपड़े धो लें और धूप में सूखने रखें और दुबारा 48 घंटों के बाद ही इस्तेमाल करें। दूसरे दिन वही कपड़े नहीं पहनें।

- दिन भर कटनी के बाद मजदूर, किसान आम तौर पर बाइक, ट्रैक्टर या अन्य वाहन पर एक साथ घर लौटते हैं। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए वाहन पर सभी एक दूसरे से अलग दिशा में बैठें।

- एक-दूसरे के साथ मिल कर धूम्रपान नहीं करें यानी बीड़ी-सिगरेट का लेन-देन नहीं करें। एक साथ बैठ कर हुक्का नहीं पीएं।

- खेत में कटनी के दौरान सभी किसान, मजदूर पानी पीने के लिए अपने ग्लास (कांच, मग, सकोरा, कुल्हड़ आदि) साथ ले जाएं।

- दोपहर का आराम किसी कमरे, झोपड़ी, छांव, पेड़ के नीचे या खेतों में एक दूसरे के नजीदक नहीं करें। हमेशा एक दूसरे से 6 फीट की दूरी रखें।

- यदि किसी किसान/मजदूर को खांसी, सिरदर्द, बदन दर्द, सर्दी और बुखार के लक्षण हों तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क करें।

- खेत में पर्याप्त मात्रा में साबुन, डिटर्जेंट और पानी रखें।

- हमेशा खुद का, निजी औजार उपयोग करें और काम के दौरान एक दूसरे का आजौर नहीं लें।

- थ्रेशर, स्ट्रॉ-रीपर और कम्बाइन हार्वेस्टर आदि मशीनी औजार का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी रखें और मास्क भी लगाएं।

- किसान या मजदूर कटनी के दौरान मास्क लगाएं या किसी कपड़े (साफ और स्वच्छ अंगपोछा) से मुंह-नाक ढक लें।

- ट्रैक्टर या ट्रॉली से खेत जाते और घर वापस आते समय एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें।

- महामारी के संकट में सरकारी खरीदी में विलंब हो सकता है इसलिए किसान स्वयं भंडारण की अस्थायी उचित व्यवस्था करें या एक दूसरे का भंडार साझा करें।

- सिर दर्द, दर्द से आराम के लिए एक दूसरे की मालिश या सिर या बदन दबाने का प्रयास नहीं करें।

- आपका बचा खाना या पानी (कोई भी पेय) दूसरे को न दें।

- स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए जरूरी विटामिन-सी आपको मिले इसलिए फल और सब्जियां नियमित खाएं।

- फल और सब्जियां उठाने से पहले हमेशा अपने हाथ और पैक सावधानी से धोएं।

- खेत की पैदावार की ओर मुंह कर के खांसने या छींकने से बचें। मास्क लगाएं और अंगपोछे या कोहेुनी में मुंह ढक कर खांसे/छींकें।

- जल्द खराब होने वाली चीजें हमेशा दिए गए सुझाव के अनुसार सही पैक जैसे हर्मेटिक बैग में पैक करें।

chat bot
आपका साथी