किसानों को मिलेगा अतिरिक्त पानी, एसीएस ने दिए आदेश

संयुक्त जल संघर्ष समिति ने एसीएस से मिलकर जल समस्या निदान की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 05:31 AM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 05:31 AM (IST)
किसानों को मिलेगा अतिरिक्त पानी, एसीएस ने दिए आदेश
किसानों को मिलेगा अतिरिक्त पानी, एसीएस ने दिए आदेश

- संयुक्त जल संघर्ष समिति ने एसीएस से मिलकर जल समस्या निदान की मांग की जागरण संवाददाता, हिसार : संयुक्त जल संघर्ष समिति पिछले काफी समय से अपनी पेयजल मांग को लेकर चंडीगढ़ में विभागीय पदाधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखी। समिति प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार ने बताया कि वीरवार को समिति प्रतिनिधिमंडल की बैठक सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह से हुई। बैठक में 225 क्यूसिक पानी बरवाला ब्रांच में खनौरी हेड बढ़ाने, बरसाती सीजन में लगातार पानी देने बारे, बरवाला ब्रांच व बालसमंद ब्रांच के अधूरे काम तय समय सीमा में पूरा करवाने बारे, सभी टेलो पर पूरा पानी देने बारे, सभी नहरों पर पानी मापने के लिए नए गेज फिक्स करवाने बारे, सीसवाला हेड री-माडलिग के लिए एसीएस ने अधिकारियों को 15 दिन में टेंडर जारी करने के आदेश जारी किए हैं, बरवाला लिक चैनल व हांसी ब्रांच सहित सभी नहरों की पूर्ण रूप से तय सीमा में सफाई करवाने बारे और पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटर से टेल एंड पर 200 क्यूसेक लगातार पानी की मांग पर सहमति बनी। कुरड़ाराम नंबरदार ने बताया कि क्षेत्र के किसान पेयजल मांग को लेकर पिछले कई सालो से संघर्ष करते आ रहे हैं। पदाधिकारियों ने अधिकारियों को किसानों की मांग पर जल्द से जल्द बकाया कामों पर जल्द से जल्द सभी काम पूरे करने के आदेश दिए। इस मौके पर इआईसी राकेश, चीफ नितिन जैन, चीफ अनिल मलिक, एसइ सत्यप्रकाश, एसइ जसमेर सिंह, एक्सईन रमेश कुमार, समिति प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार, सतबीर पुनिया, अनिल लौरा, बलवंत, सुरेंद्र आर्य, विजेंद्र बेनीवाल, मा सतबीर गढ़वाल, सतबीर झाझड़िया, रामबीर, निहाल सिंह, हवा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी