किसानों ने अगले माह उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी

किसान सभा का बेमियादी धरना 92वें दिन में पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:07 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:07 AM (IST)
किसानों ने अगले माह उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी
किसानों ने अगले माह उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी

- किसान सभा का बेमियादी धरना 92वें दिन में पहुंचा

जागरण संवाददाता, हिसार : किसान पिछले 92 दिन से लघु सचिवालय पर धरना दे रहे हैं। मगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला। लिहाजा अब किसानों ने प्रशासन से आरपास की लड़ाई लड़ने को कार्यक्रम तय कर लिया है। अगले माह किसान उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे। उपायुक्त कार्यालय पर चल रहा किसान सभा का बेमियादी धरना आज 92वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता भूपसिंह बिजारणिया प्रधान आदमपुर तहसील व नम्बरदार महेन्द्र सिंह खुंडिया लाडवी ने संयुक्त रुप से की। मंच संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, मैय्यड़ टोल प्रधान कुलदीप खरड़ व संदीप धीरणवास ने संयुक्त बयान में कहा है कि किसानों को 20 अगस्त तक खरीफ 2020 का बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिले व बीमा कम्पनी तथा कृषि विभाग पर धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज किया जाये, ऐसा नहीं किया गया तो किसान सभा की ओर से 24 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि 84 हजार किसानों ने वर्ष 2014 में ट्यूबवैल कनैक्शन के लिये करोड़ों रुपये बिजली निगम में जमा करवाए मगर अभी तक 2580 किसानों को ही कनेक्शन मिले है। कनैक्शन लगवाने के लिये भी किसान बिजली निगमों के कार्यालयों पर संघर्ष करेंगे। धरने को नफेसिंह थानेदार, रमेश सैनी, सुनील पृथ्वी गोरखपुरिया, सुधीर, रविन्द्र, बंसीलाल, बलराज, विरेन्द्र बगला, मेजर नरषोत्तम बिश्रोई, बाबा कृष्ण सिंह पाली, कुलदीप पाबड़ा, शमशेर बाल्मीकि, संजय बाल्मीकि, सुरेश सहारण, सतबीर सिंह रुहल, आत्माराम, सुनील तरड़, फूलकुमार कुंडू, मंदीप बूरा, राजीव मलिक, कृष्ण गावड़ आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी