किसानों ने बिजली निगम में दिया धरना

संवाद सहयोगी सिवानी मंडी अखिल भारतीय किसान ने बिजली बोर्ड कार्यालय पर किसानों की बिजली समस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:37 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:37 AM (IST)
किसानों ने बिजली निगम में दिया धरना
किसानों ने बिजली निगम में दिया धरना

संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : अखिल भारतीय किसान ने बिजली बोर्ड कार्यालय पर किसानों की बिजली समस्या को लेकर के एक दिन का धरना दिया। इस धरने की अध्यक्षता किसान नेता मा. उमराव सिंह ने की। इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता एवं अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया ने बताया कि खेतों में ढाणियों में ट्यूबवैलों पर पट सिस्टम के तहत आठ घंटे तीन फेस व आठ घंटे सिगल फेस बिजली की मांग को लेकर धरना दिया। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से ढाणियों में सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलती थी जिसकी वजह से खेतों में रहने वाले किसानों को गर्मियों में भारी दिक्कत होती थी बच्चे ओर बुजुर्गों को इस गर्मी में रहना बड़ा मुश्किल होती है जबकि सरकार का यह नियम है की खेतों की ढाणियों में भी 16 घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर किसान सभा ने 10 जून को धरना दिया था और उस दिन बिजली बोर्ड के ने यह कहा था की जल्द ही पट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा परंतु अभी तक ढाणीयों में 8 घंटे बिजली ही मिल रही थी। इसी कड़ी में अपनी मांग प्रशासन तक पहुंच जल्द उस पर संज्ञान लेने के उद्देश्य के तहत किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। धरने का संचालन बिल्लु गोदारा ने किया। किसान नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है। धरना स्थल पर सोमवार को किसान नेता सुकरम जागलान, राजीव शयोराण एडवोकेट, धर्मवीर दुहन, जयसिंह साहरण, जयसिंह पूनिया, राजमल देहडू, दलिप देहडू ,सतबीर भाम्भू ,घोलू जोधकरण ,कुलबीर, अमन ढाण्डा, सतीस जोधकरण, रामस्वरूप, सुदेश जोधकरण मखन, देवी लाल एडवोकेट, छबिलदास, हुशसयार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी