श्रम राज्य मंत्री के घर इस्तीफा मांगने पहुंचे किसान, पुलिस ने बेरिकेडिग लगाकर रोका रास्ता

जागरण संवाददाता हिसार। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान लगातार विरोध कर रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:10 AM (IST)
श्रम राज्य मंत्री के घर इस्तीफा मांगने पहुंचे किसान, पुलिस ने बेरिकेडिग लगाकर रोका रास्ता
श्रम राज्य मंत्री के घर इस्तीफा मांगने पहुंचे किसान, पुलिस ने बेरिकेडिग लगाकर रोका रास्ता

जागरण संवाददाता, हिसार।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। कृषि बिलों को लेकर वीरवार को कई किसान कैमरी रोड स्थित श्रम एवं पुरातत्व राज्य मंत्री अनूप धानक के घर पहुंच गए। यहां किसानों के पहुंचते ही नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस किसानों को लेकर पहले से ही सचेत दिखाई दी। इसके बावजूद किसान नहीं रुके और राज्य मंत्री के आवास की तरफ कूच कर दिया। किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिग लगाई गई। किसान नारेबाजी करते ही बेरिकेडिग के ऊपर चढ़ने लगे मगर पुलिस ने उन्हें वहां रोक लिया। यहां दो बैरिकेडिग लगा रखी थी। पहली बैरिकेडिग पास करने के बाद किसान दूसरे बैरिकेडिग पर रोक लिए गए। यहां जब उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो वह बोले कि जिस प्रकार से उन्हें रोका जा रहा है चुनाव के समय बैरिकेडिग लगाकर कूषि कानूनों के पक्ष में खड़ी पार्टियों के प्रतिनिधियों को जाने से रोकेंगे। ------------------- शांतिपूर्णढंग से मनाएंगे राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस: किसान सभा किसान सभा की महत्वूपर्ण बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों से हुई जिसमें कहा गया कि 23 से 25 जनवरी तक किसानों के ट्रेक्टरों पर दिल्ली जाने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार को कोई अवरोध पैदा नहीं किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त उपायुक्त उपस्थित थे। सभा के प्रेस सचिव सूबे सिंह बूरा ने कहा कि किसान सभा ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व पर किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन एवं धरना नहीं किया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को सभी मिलकर मनाएंगे। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैय्यड़ टोल प्लाजा पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सैंकड़ों नौजवान भाग लेंगे। बैठक में सतबीर पूनिया, दिलबाग सिंह हुड्डा, सूबेसिंह बूरा, राजकुमार ठोलेदार, रमेश मिरकां आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी