Farmers tractor parade: बहादुरगढ़ में ट्रैक्टरों का जमावड़ा, जगह नहीं होने से डिवाइडर पर खड़े किए

किसान लगातार अपने ट्रैक्टरों को लेकर टीकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं। टीकरी बॉर्डर से लेकर पूरे बहादुरगढ़ शहर में ट्रैक्टरों का जमावड़ा लग गया है। केएमपी से भी आगे एनएच-9 पर ट्रैक्टरों की कतार लगी है। नेशनल हाईवे नंबर नौ के डिवाइडर पर भी ट्रैक्टर चढ़ाकर खड़े कर दिए हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:03 PM (IST)
Farmers tractor parade: बहादुरगढ़ में ट्रैक्टरों का जमावड़ा, जगह नहीं होने से डिवाइडर पर खड़े किए
टिकरी बॉर्डर क्षेत्र में डिवाइडर पर खड़े टैक्‍टर

बहादुरगढ़, जेएनएन। 26 जनवरी मंगलवार को तीन कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसान लगातार अपने ट्रैक्टरों को लेकर टीकरी बॉर्डर पहुंच रहे हैं। टीकरी बॉर्डर से लेकर पूरे बहादुरगढ़ शहर में ट्रैक्टरों का जमावड़ा लग गया है। केएमपी से भी आगे एनएच-9 पर ट्रैक्टरों की कतार लगी है। नेशनल हाईवे नंबर नौ के डिवाइडर पर भी ट्रैक्टर चढ़ाकर खड़े कर दिए गए हैं।

ट्रैक्टरों की संख्या हजारों में है। पिछले 4 दिन से करीब सात-आठ हजार की संख्या ट्रैक्टर बहादुरगढ़ पहुंच चुके हैं। यह संख्या हर रोज बढ़ रही है। रविवार रात से भी ट्रैक्टरों के टीकरी बॉर्डर पहुंचने का सिलसिला जारी है। दिल्ली रोहतक रोड पर रोहतक की तरफ से बहादुरगढ़ ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रैक्टरों पर भारतीय किसान यूनियन के झंडे व तिरंगे लहरा रहे हैं। किसानों में ट्रैक्टर परेड को लेकर पूरा जोश दिखाई दे रहा है। इस ट्रैक्टर परेड के कारण बहादुरगढ़ के सभी सड़कें जाम हो गई हैं।

12 लाख रुपये का लग्‍जरी ट्रैक्‍टर

सोमवार को वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर भी ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर खड़े हो गए हैं। ऐसे में यहां के लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। बहादुरगढ़ बाईपास पर खाली प्लॉटों व खाली जमीनों पर भी ट्रैक्टर खड़े हुए हैं। उधर ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेड व्यवस्थित किए गए हैं। रात भर यह सिलसिला चला। दिल्ली पुलिस की ओर से जिगजैग तरीके से टीकरी बॉर्डर से ट्रैक्टरों की एंट्री दी जाएगी। टीकरी बॉर्डर से मुंडका, नांगलोई, नजफगढ़ से वापस झाडौदा बॉर्डर का रूट ट्रैक्टर परेड के लिए फाइनल किया गया है। झाड़ौदा बॉर्डर से अब तक वाहन आ-जा रहे थे लेकिन ट्रैक्टर की वजह से मंगलवार को इसे भी बंद किए जाने की सूचना है।

ट्रैक्टरों की संख्या करीब 10,000 से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस में किसानों की ओर से पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। अगर कोई ट्रैक्टर खराब होता है तो दिल्ली पुलिस की ओर से और किसानों की ओर से भी क्रेन व मैकेनिकों का प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही किसानों की ओर से पंजाब के किसानों की ओर से करीब दो हजार और हरियाणा के किसानों की ओर से 1 हजार वालंटियर बनाए गए हैं जो परेड रूट पर तैनात रहेंगे। परेड में अनुशासन बनाए रखने के लिए ये वालंटियर तैयार किए गए हैं। किसान नेता विकास सीसर व परगट सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर परेड पूरी तरह अनुशासित होगी।

chat bot
आपका साथी