Haryana Farmers Protest: बालसमंद में ढाई घंटे रोड जाम कर किसानों ने प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

Haryana Farmers Protest हरियाणा के हिसार में खरीफ की खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बालसमंद उप तहसील में किसानों रोड जाम कर दिया।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:58 AM (IST)
Haryana Farmers Protest: बालसमंद में ढाई घंटे रोड जाम कर किसानों ने प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
Haryana Farmers Protest: बालसमंद में ढाई घंटे रोड जाम कर किसानों ने प्रशासन को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

हिसार, जेएनएन। किसानों का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ तीन अध्‍यादेश के खिलाफ किसान सरकार के विरोध में सड़क पर हैं, वहीं हिसार में फसल मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। बालसमंद के किसान रोड पर आ गए और जाम लगा दिया। करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा।

खरीफ की खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर बालसमंद उप तहसील कार्यालय पर किसानों का धरना रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने सांकेतिक तौर पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बालसमंद हिसार मार्ग पर जाम लगा शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान दरी बिछाकर सड़क पर ही बैठ गए। सड़क बंद होने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों से धरना उठाने के लिए बात की।

किसानों ने कहा कि उनका धरना दोपहर तीन बजे तक चलेगा और तब तक वह सड़क पर ही बैठे रहेंगे। वाहनों को गुजारने के लिए पुलिस को वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करना पड़ा। दोपहर के ढाई बजे एसडीएम राजेंद्र ¨सह मौके पर पहुंचे और किसानों को सड़क मार्ग खोलने के लिए मनाया। एसडीएम से बात करने के बाद किसानों ने हाइवे खोल दिया और अपना धरना सड़क किनारे शिफ्ट कर दिया।

किसानों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए प्रशासन को 23 सितंबर तक मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 सितंबर को किसान जिला मुख्यालय पर टैक्ट्ररों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे। संदीप धीरणवास व मास्टर सतबीर गढ़वाल ने कहा कि शासन व प्रशासन का किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। क्षेत्र में किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, लेकिन शांतिपूर्वक मांग उठाने के बावजूद प्रशासन अपनी हठधर्मिता का परिचय देते हुए स्पेशल गिरदावरी नहीं करवा रहा है।

chat bot
आपका साथी