20 गांवों के किसानों ने 124 साल के पुराने पानी बंटवारे को बराबर करने की मांग

मसूदपुर माइनर पर सिंचाई करने वाले नारनौंद के लगभग 20 गांव के सैकड़ों किसानों ने महापंचायत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:37 AM (IST)
20 गांवों के किसानों ने 124 साल के पुराने पानी बंटवारे को बराबर करने की मांग
20 गांवों के किसानों ने 124 साल के पुराने पानी बंटवारे को बराबर करने की मांग

संवाद सहयोगी, नारनौंद : मसूदपुर माइनर पर सिंचाई करने वाले नारनौंद के लगभग 20 गांव के सैकड़ों किसानों ने राजकीय हाई स्कूल खेड़ी जालब में महापंचायत का आयोजन किया गलया। इस किसान महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बारह खाप सुरेश कोथ ने की। उन्होंने बताया कि हांसी ब्रांच से निकलने वाले मसूदपुर राजवाहे और हिसार मेजर माइनर का दोनों में वाटर अलाउंस रेट में भारी अंतर क्रमश: 250 सीएस और 429 सीएस प्रति हजार एकड़ सीएस पर सन 1897 से चला आ रहा है। जबकि वर्तमान में दोनों माइनर का पानी सप्लाई समय तथा भौगोलिक परिस्थिति भी समान है। इस वाटर एलाउंस रेट को समान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को महापंचायत की तरफ से कई बार पत्र लिखकर इस समस्या बारे अवगत करवा चुके हैं। इसके अलावा 10 सितंबर को राखी शाहपुर के बारह खाप के चबूतरे पर महापंचायत की गई थी। पंचायत की तरफ से सर्वसम्मति से लिखित मांग पत्र हरियाणा के मुख्यमंत्री को उपमंडल अधिकारी नारनौंद के माध्यम से भेज चुके हैं। परंतु आज तक हरियाणा सरकार की तरफ से महापंचायत को कोई आश्वासन प्राप्त नहीं हुआ है। उपरोक्त मांग को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री से अपील करते हैं की 20 गांव के किसानों का डेलिगेशन बुलाकर किसानों के 124 साल से चली आ रही इस पानी की समस्या का समाधान किया जाए। यदि किसानों की इस समस्या के बारे कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो किसान महापंचायत अपने आंदोलन की आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

हरियाणा सरकार नहीं दे रही ध्यान

12 खाप के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि हमारी 124 साल पुरानी समस्या पर हरियाणा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। इस समस्या के समाधान के लिए या तो हरियाणा सरकार तक मोटी पहुंच हो या बड़ा आंदोलन चलाकर ही हरियाणा सरकार से इस समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। इस अवसर पर महापंचायत में मौजूद किसानों में राजेंद्र सिंह, रमेश जिला पार्षद, राजवीर, सतीश चावला, रामनिवास, राजवीर रामफल सरदार मेहर सिंह रामचंद्र संजय बयाना राजकुमार डाटा नरेश राजेश ओम प्रकाश लांबा सुल्तान दलबीर सतबीर व पवन कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी