सब्जी की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं किसान

एचएयू में मौसमी सब्जियों की खेती विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:49 PM (IST)
सब्जी की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं किसान
सब्जी की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं किसान

- एचएयू में मौसमी सब्जियों की खेती विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन

जागरण संवाददाता, हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से मौसमी सब्जियों की खेती विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डा. अशोक गोदारा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को सब्जियों की उचित समय पर बेहतर तरीके से उत्पादन करने के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को मौसमी सब्जियों की सालभर खेती करने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान सब्जियों की खेती से सालभर मुनाफा हासिल अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियां संस्थान से प्राश्कि्षण हासिल कर स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान डा. हरदीप सिंह ने बताया कि समस्या ग्रसत भूमि व खारे पानी में सुधार कर भी सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इसके लिए मिट्टी-पानी की जांच करवानी चाहिए। परिवार की आवश्यकता अनुसार घर पर ही ताजी एवं स्वादिष्ट सब्जियां सालभर उपलब्ध रहती हैं जो बाजार की तुलना में सस्ती व गुणवत्ता वाली होती हैं। उन्होंने बताया कि किसान घर पर ही किचन गार्डन के माध्मम से भी घर के कूड़े का कम्पोस्ट खाद बना कर प्रयोग किया जा सकता है। डा. दविद्र सिंह ने नर्सरी तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रो-ट्रे नर्सरी में तैयार होने वाली सब्जियों जैसे टमाटर, बैंगन, मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, कद्दू, करेला, तरबूज, खरबूजा, तरककड़ी, पत्तो गोभी, फूलगोभी आदि के बारे में बताया। प्रशिक्षण में प्रदेशभर के किसानों ने आनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के संयोजक डा. दविद्र सिंह व डा. सुरेंद्र सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी