हिसार में किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में मिलेगा भोजन, डिप्टी सीएम दुष्‍यंत ने चखा चूरमे का स्‍वाद

दुष्यंत चौटाला ने आज आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। इस कैंटीन का संचालन संगठन की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी। इसमें से 10 रुपये ग्राहक बाकी 15 रुपये सरकार देगी

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:39 PM (IST)
हिसार में किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में मिलेगा भोजन, डिप्टी सीएम दुष्‍यंत ने चखा चूरमे का स्‍वाद
आदमपुर में कैंटीन के शुभारंभ पर डिप्टी सीएम ने कैंटीन के भोजन व चूरमे का स्वाद भी चखा

हिसार, जेएनएन। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। यह कैंटिन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है। इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी। आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा। संगठन की महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी। इसमें से 10 रुपये ग्राहक को तथा बाकी 15 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

शुभारंभ अवसर पर डिप्टी सीएम ने कैंटिन में परोसे जाने वाले चार प्रकार के भोजन तथा चूरमे का भी स्वाद चखा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदमपुर की मंडी में कपास, बाजरा, गेहूं आदि का व्यापार होता है। अत: मंडी में आने वाले किसानों तथा मजदूरों को यहां स्वादिष्टï भोजन मात्र 10 रुपये में मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उप-मुख्यमंत्री ने सीसवाल तथा चूली बागडिय़ान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। यहां आशा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ व साबून तथा एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह द्वारा मास्क तथा हैंड सैनेटाईजर भी तैयार किए जाते हैं, जिनके बारे में उप-मुख्यमंत्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक, राष्टï्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जिला प्रधान जजपा रमेश गोदारा, हल्का प्रधान भरत सिंह बैनिवाल, रमेश गोदारा दड़ौली, राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजमल काजल, जजपा प्रवक्ता मंदीप बिश्रोई, वीरेंद्र चौधरी, होशियार सिंघरान, युवा प्रधान अमित बूरा, अभिषेक बिश्रोई, शमशेर काजल, मुंशी राम, सुभाष खासा, विक्रम सहारण, शैलेंद्र मलिक,  राजेंद्र सारंगपुर, जापान सिंह गोदारा, आशीष कुंडू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी