खाद की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरा इनेलो, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता हिसार खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने और गेहूं खरीद में बारदान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:58 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:58 AM (IST)
खाद की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरा इनेलो, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
खाद की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सड़क पर उतरा इनेलो, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हिसार : खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने और गेहूं खरीद में बारदाने की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर इनेलो ने सोमवार को जिला स्तरीय प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त ज्ञापन को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के वरिष्ठ नेता सुनील लांबा ने किया और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय ने की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील लाम्बा ने कहा कि खाद की कीमतों में की गई बेतहाशा वृद्धि किसानों पर बहुत बड़ी मार है। इसका भार ना केवल किसानों अपितु आम आदमी पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के निर्णय के अनुसार खाद की कीमतों में 50 फीसद से लेकर 60 फीसद तक की वृद्धि की गई है। डीएपी पर 60 फीसद वृद्धि और अन्य खादों एनपीके आदि पर 50-55 फीसद की वृद्धि की गई है। यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जबकि खरीफ की फसलों की एमएसपी पहले ही घोषित हो चुकी है। जिसमें पिछले साल की एमसपी पर लगभग तीन फीसद की वृद्धि की गई है जो किसानों के साथ भद्दा मजाक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय, चतर सिंह स्याहड़वा, देवीलाल सिहाग, हनुमान भादू, गंगाराम एडवोकेट, प्रदीप बाजिया, राजीव राजा, वजीर बूरा, सतपाल काजला, कलीराम खेदड़, सुरजीत कड़वासरा, यशपाल बेरवाल, रघुविद्र खोखा, वजीर ज्याणी, अशोक यादव, सतनारायण मंगाली, डा. जय सिंह, सत्यवान राजली, रणबीर लोहान, होशियार खान, राजबीर खान, एडवोकेट सरोज आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी