पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी सप्लाई करने पर जताया रोष

जवाहर नगर में बाबा रामदेव मंदिर के पास पेजयल आपूर्ति में गंदा पानी आ रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:21 PM (IST)
पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी सप्लाई करने पर जताया रोष
पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी सप्लाई करने पर जताया रोष

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर:

जवाहर नगर में बाबा रामदेव मंदिर के पास पेजयल आपूर्ति में गंदा पानी सप्लाई आने से वहां के निवासियों में काफी रोष व्याप्त हैं। जवाहर नगर निवासियों ने कहा कि अगर उनकी समस्या के समाधान नहीं हुआ तो वे जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यहां के निवासी सरोज, सिलोचना, सुषमा, जपानी, कैलाश रानी, नीलम, शकुंतला, सुभाष धांधल, नितिन चावला, अमित मोर्या, गोविद, सहदेव, डा. हरभगवान आदि ने बताया कि उनके बाबा रामदेव वाली गली-मोहल्ला में पेयजल सप्लाई में गंदा व सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। यह गंदा पानी पीने के लायक तो दूर कपड़े धोने के काम भी नहीं आता हैं। इस गंदे पानी की सप्लाई के कारण उनका स्टोर किया गया पानी भी खराब हो गया। स्टोर किया गया पानी खराब होने के कारण उनके सामने पीने के पानी की किल्लत हो गई है और बीमारियां फैलने का भी डर मंडरा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभाग के अधिकारी को शिकायत भी की हैं, लेकिन आज तक पानी की सप्लाई में कोई सुधार नहीं आया है।

वर्जन..

दो तीन दिनों से भारी बरसात के कारण सीवरेज ओवरफलो हो रहे हैं, बरसात का पानी पूरे कस्बे भरा हुआ हैं। विभाग के कर्मचारी बरसाती पानी निकासी में लगे हुए हैं और जहां सीवरेज ब्लाक हैं वहां सीवरेज खोली जा रहीं हैं। कर्मचारियों को पाइप लाइन चेक करने के निर्देश दिए हैं जहां भी लीकेज होगी उसको ठीक कर दिया जाएगा।

- विजयपाल, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग, आदमपुर

chat bot
आपका साथी