भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस व शासन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई प्रदर्शनी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:36 AM (IST)
भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी
भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रदर्शनी

फोटो- 44

हिसार (वि) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस व शासन के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण अभियान पूरे प्रदेश में चला रही है। इस अभियान के तहत और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, वीरचक्र ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि राष्ट्रवाद व मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रधान सेवक व राष्ट्रहित में निरंतर कार्यरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आयोजित यह प्रदर्शनी भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा पुंज की तरह है व संगठन और राष्ट्र के प्रति और अधिक सेवा और समर्पण की भावना को जागृत कर एक नए उत्साह का संचार करती है। दो दिवसीय प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से लेकर वर्तमान तक के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया है। चित्रों के माध्यम से कलात्मक रूप से अविस्मरणीय प्रस्तुति इस प्रदर्शनी में पेश की गई है। प्रधानमंत्री के जीवन दर्शन पर आयोजित इस प्रदर्शनी का संयोजन जिला सचिव व अभियान प्रचार प्रभारी कृष्ण खटाना, पूर्वांचल प्रकोष्ठ जिला संयोजक केपी गुप्ता व जिला मीडिया सह प्रभारी अंकित राज शर्मा द्वारा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली के नेतृत्व में किया गया। जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि यह प्रदर्शनी 25 व 26 सितंबर को सुबह 10 से संध्या 6 बजे तक जिला कार्यालय में आयोजित की गई है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सरोज सिहाग, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह रानोलिया, सुजीत कुमार, प्रवीण जैन, मनदीप मलिक, जितेंद्र जोग, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला सचिव देवेंद्र शर्मा देव, संजीव रेवड़ी, कोषाध्यक्ष तरुण जैन, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, आईटी प्रमुख विजय नागपाल, सह प्रमुख अनिल कैरो आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी