बुलेटप्रूफ उपकरणों की रोहतक में लगेगी प्रदर्शनी, अनुमति मिली तो सात दिन का होगा आयोजन

रोहतक के आइएमटी प्लांट के प्रबंधक रविंद्र तक्षक ने बताया कि प्रशासन से हमने प्रदर्शनी लगाने के लिए अनुमति मांगी है। प्रदर्शनी का मकसद बताते हुए कहा कि युवाओं और छात्र-छात्राओं को रक्षा उपकरणों की जानकारी देने के लिए इस तरह के आयोजन की योजना तैयार की है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 01:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 01:08 PM (IST)
बुलेटप्रूफ उपकरणों की रोहतक में लगेगी प्रदर्शनी, अनुमति मिली तो सात दिन का होगा आयोजन
आइएमटी स्थित प्लांट के संचालन के लिए जनवरी में उद्घाटन की योजना

रोहतक, जागरण संवाददाता। रोहतक में तेलंगाना की कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) बुलेटप्रूफ उपकरणों की युवाओं को जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी लगाने की योजना बना रहा है। सब कुछ ठीक रहा और प्रशासन की अनुमति मिली तो 13 से 19 दिसंबर तक रोहतक में प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसमें बुलेटप्रूफ वाहनों के अलावा बुलेटप्रूफ जैकेट, बुलेटप्रूफ वेस्ट, बुलेटप्रूफ ब्रीफकेस आदि रक्षा उपकरण देखने को मिलेंगे।

रोहतक के आइएमटी प्लांट के प्रबंधक रविंद्र तक्षक ने बताया कि प्रशासन से हमने प्रदर्शनी लगाने के लिए अनुमति मांगी है। प्रदर्शनी का मकसद बताते हुए कहा कि युवाओं और छात्र-छात्राओं को रक्षा उपकरणों की जानकारी देने के लिए इस तरह के आयोजन की योजना तैयार की है। यह भी बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में होने वाले इस सात दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान हैदराबाद से भी उच्चाधिकारी पहुंच सकते हैं। यह भी बताया कि बुलेटप्रूफ उपकरण सेना, राजनेताओं से लेकर अद्ध सैनिक बलों की युद्ध व आपात स्थिति में किस तरह से रक्षा करते हैं, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।

अगले साल जनवरी में उद्घाटन की तैयारी

मिधानी के अधिकारियों का कहना है कि यूं तो इसी साल दिसंबर में रोहतक के प्लांट के उद्घाटन की योजना है। फिर भी इस साल उद्घाटन न होने या फिर अन्य तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए बताया गया है कि अगले साल जनवरी में उद्घाटन की योजना तय हो रही है। यह भी बताया है कि सब कुछ ठीक रहा तो उद्घाटन के लिए तारीख तय कर दी जाएगी। प्लांट पर आखिरी चरण के कार्य भी जल्द पूरे हो जाएंगे। यह भी बताया कि यहां उच्चाधिकारी भी समय-समय पर पहुंचकर प्लांट के संचालन व उद्घाटन से लेकर दूसरी तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी। यहां पिछले कई माह से अधिकारी लगातार पहुंचकर समीक्षा करके तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी