बच्चों का परीक्षा शुल्क किया जाए वापस : कुंडू

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:27 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:27 AM (IST)
बच्चों का परीक्षा शुल्क किया जाए वापस : कुंडू
बच्चों का परीक्षा शुल्क किया जाए वापस : कुंडू

जागरण संवाददाता, हिसार :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर आपत्ति जताई है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि बोर्ड का यह फैसला मेधावी छात्रों के लिए सरासर अन्याय है, क्योंकि उन विद्यार्थियों ने लगातार कठिन परिश्रम किया है। वहीं, बोर्ड के इस निर्णय से पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को फायदा होगा। अगर बोर्ड चाहता तो नौंवी 11वीं कक्षाओं की तरह स्कूल लेवल पर ही परीक्षाएं कराते हुए विद्यार्थियों का मापदंड स्थापित किया जा सकता था। बोर्ड के इस फैसले से मेधावी छात्रों में बड़ा रोष है। बोर्ड प्रशासन ने यह फैसला केवल नियमित विद्यार्थियों के लिए ही किया है। ऐसे में रीअपीयर और ओपन स्कूल के बच्चों की परीक्षा से क्या कोरोना नहीं फैलेगा। इसलिए बोर्ड प्रशासन का यह निर्णय भी पूरी तरह से अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रशासन अपने इस निर्णय के पीछे सीबीएसई के तर्ज का हवाला दे रहा है, लेकिन हकीकत में सीबीएसई दो विषयों में फेल बच्चों को फेल करने की बजाए कंपार्टमेंट देता है, जबकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड दो विषयों में फेल होने पर बच्चों को फेल व एक विषय में फेल होने पर कंपार्टमेंट देता है। उन्होंने मांग की कि सीबीएससी की तर्ज पर बच्चों का रिजल्ट निकाला जाए व रीअपीयर व ओपन स्कूल के बच्चों को भी उसी तर्ज पर पास किया जाए। इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों से जो करोड़ों रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में लिए हैं, उसे वापस किया जाए।

chat bot
आपका साथी