जिले के छह आरोही स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को

संवाद सहयोगी बालसमंद जिले के सभी खंडो के छह आरोही स्कूलों में अगले सत्र की दाखिला प्रक्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:49 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:49 AM (IST)
जिले के छह आरोही स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को
जिले के छह आरोही स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को

संवाद सहयोगी, बालसमंद : जिले के सभी खंडो के छह आरोही स्कूलों में अगले सत्र की दाखिला प्रक्रिया को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने सभी प्राचार्यों के साथ मीटिग कर प्रवेश परीक्षा 20 मार्च को आयोजित करवाने का फैसला लिया। जिला अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च से जिले के सभी खंडो के आरोही स्कूल में ऑफलाइन फॉर्म लेकर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। यह प्रवेश परीक्षा जिले के आरोही स्कूल भिवानी रोहिल्ला, खेड़ी लोहचब, अग्रोहा, उकलाना, गैबीपुर और घिराय में 20 मार्च को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। छठी से आठवीं तक की प्रवेश परीक्षा 9 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी और नौवीं व ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 25 मार्च को घोषित किया जायेगा।

---------------

चार स्कूलों में फ्री हॉस्टल की सुविधा

छात्राओं को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ सरकार ने उनके रहने खाने पीने की व्यवस्था भी फ्री की है। इस बार जिले के चार आरोही स्कूल भिवानी रोहिल्ला, गैबीपुर, मुगलपुरा और खेड़ी लोहचब में छात्राओं के लिए फ्री ग‌र्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था की गई है। जिले के इन चारों स्कूलों में प्रवेश परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। अन्य स्कूलों में भी जल्द ही हॉस्टल सुविधा शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है। उकलाना और अग्रोहा में भी इस वर्ष फ्री हॉस्टल सुविधा शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी