Exam Centre: सिरसा में 9 परीक्षा केंद्रों में नियम 134 A के तहत 2010 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जानें शेड्युल

सिरसा में नियम 134 ए के तहत नौ परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। शहर में सबसे अधिक तीन परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में दूसरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें 2010 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:21 PM (IST)
Exam Centre: सिरसा में 9 परीक्षा केंद्रों में नियम 134 A के तहत 2010 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, जानें शेड्युल
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से आधा घंटे पहले पहुंचना जरूरी।

सिरसा, जागरण संवाददाता। सिरसा में नियम 134 ए के तहत रविवार को 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिनमें दूसरी से नौवीं कक्षा के 2010 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटे पहले पहुंचना जरूरी है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा निदेशालय द्वारा परीक्षा को लेकर शनिवार को सभी जिलों में प्रश्नपत्र भेजने का कार्य किया गया।

दोपहर 12 बजे होगी परीक्षा

नियम 134 ए के तहत परीक्षा को लेकर 9 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक परीक्षा होगी।परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को आधार कार्ड, रजिस्ट्रेशन नंबर की कापी लेकर आनी होगी। वहीं विद्यार्थी पेंसिल, ब्लू पेन व पानी की बोतल साथ लेकर आ सकते हैं। इसके लिए कोई मोबाइल फोन व अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ला सकते हैं।

शहर में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

नियम 134 ए के तहत नौ परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। शहर में सबसे अधिक तीन परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में दूसरी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बेगू रोड स्थित राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांचवीं से छठी कक्षा व राजकीय स्कूल खैरपुर में सातवीं से नौवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं खंड रानियां में राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, ओढ़ां के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथूसरी चौपटा के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, ऐलनाबाद में राजकीय राजकीय माडल संस्कृति स्कूल, बड़ागुढ़ा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व डबवाली के राजकीय माडल संस्कृति स्कूल में परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा अधीक्षकों की ड्यूटी लगा दी है।

2010 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

नियम 134 ए के तहत होने वाली परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी परीक्षा से आधा घंटे पहले पहुंचे। जिससे समय पर परीक्षा आयोजित हो सके। जिले में नियम 134 ए के तहत 9 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें 2010 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा

chat bot
आपका साथी