हिसार में पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को तलाक ना लेने पर दी फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी

युवती के प्रेमी रहे युवक ने युवती की शादी के बाद उस पर अपने पति से तलाक के लिए दबाव डाला। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपित ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कने की धमकी दे डाली। लेकिन युवती ने अपने पति को यह बात बताई

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:07 PM (IST)
हिसार में पूर्व प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को तलाक ना लेने पर दी फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी
हिसार में पूर्व में प्रेमी रहे एक युवक ने एक युवती की शादी के बाद खूब ड्रामा किया

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में एक युवती के प्रेमी रहे युवक ने युवती की शादी के बाद उस पर अपने पति से तलाक के लिए दबाव डाला। युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपित ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कने की धमकी दे डाली। लेकिन युवती ने अपने पति को यह बात बताई तो आरोपित ने उसके पति को भड़काया। मामले में आदमपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। मामले में जिले के गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब चार महीने पहले उसके गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि वह उसकी शादी से पहले जिले के एक गांव निवासी आरोपित अंकित को करीब चार साल से जानती है। वह उसके साथ पढ़ता था।

उसकी शादी के बाद 23 जून को उसके पास अंकित ने किसी लड़की से फोन करवाया। लेकिन इस फोन पर उस लड़की के साथ अंकित काफ्रेंस पर था। अंकित ने उसे कहा कि या तो वह अपने पति से तलाक ले ले। नहीं तो वह उसका तलाक करवा देगा। अंकित ने उसे कहा कि वह फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लेगा। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद अंकित उसे लगातार चार पांच-दिन फोन पर ऐसे ही धमकी देता रहा कि वह फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लेगा। पीड़िता ने बताया कि उसने यह बात अपने पति को बता दी। लेकिन अंकित ने उसके पति से भी बात की और उसके पति को उसके खिलाफ भड़काया और कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले ले।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने 1091 पर काल की तो अंकित ने उससे माफी मांग ली कि आज के बाद वह ऐसा कुछ नही करेगा। लेकिन आरोपित इसके बाद भी नहीं माना और आरोपित ने नंबर बदलकर उसके पास मैसेज किया कि वह उसका तलाक करवा कर ही रहेगा। अंकित ने उस से छह जुलाई को उसकी फोटो मांगी। पीड़िता ने बताया कि उसने अंकित के पास अपनी पांच-छह फोटो भेज दी। लेकिन अंकित उसे और उसके पति और ससुर को फोन कर लगातार परेशान कर रहा है। पुलिस ने अंकित के खिलाफ धारा 354ए/354डी/506/509 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी