हांसी हल्के का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य: भयाना

हांसी के डंपिग स्टेशन को आबादी से बाहर करने की कवायद शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:53 PM (IST)
हांसी हल्के का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य: भयाना
हांसी हल्के का हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य: भयाना

फोटो कैप्शन: 48: हांसी:

संवाद सहयोगी, हांसी: हांसी के डंपिग स्टेशन को आबादी से बाहर शिफ्ट करवाने पर हलके के लोगों ने विधायक विनोद भयाना के निवास स्थान पर जाकर उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और लोगों ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने मदद की, उसी प्रकार डंपिग स्टेशन से प्रभावित सभी गांव के लोग विधायक का सहयोग सदैव करते रहेंगे। विधायक विनोद भयाना ने हांसी हल्के के लोगों द्वारा दिए गए सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हलके का हर व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य की तरह है। उनकी दुख तकलीफ के समाधान के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हल्के में अनेक विकास कार्य पर काम चल रहा है, इन्हें जल्दी पूरा करवा कर नए विकास कार्यों को शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह हलके के विकास के लिए नई विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार करें ताकि इन्हें स्वीकृति प्रदान करवा कर लोगों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके।

एक माह में शिफ्ट होगा डंपिग स्टेशन: भयाना

विधायक विनोद भयाना ने कहा कि डंपिग स्टेशन को आबादी से बाहर शिफ्ट करवाने की स्वीकृति मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिफ्टिग कार्य शुरू करवाने के आदेश देते हुए एक माह में इसे पूर्ण करने की डेडलाइन दी। ढाणी बीड निवासी डा. सत्यवीर सिंह, कपूर सिंह, सुखीराम, राजीव नगर के सरपंच प्रतिनिधि ने विधायक का डंपिग स्टेशन शिफ्ट करवाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ने बीड फार्म के आसपास के कई गांव के लोगों को नई जिदगी देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि विधायक विनोद भयाना डंपिग स्टेशन के शिफ्ट करवाने के प्रयासों में सफल होंगे।

chat bot
आपका साथी