अग्रोहा मेडिकल कालेज की लैब में जांचे आंकड़ों में हर तीसरा व्यक्ति आया कोरोना संक्रमित

सुनील सेन अग्रोहा कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिले में संक्रि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:12 PM (IST)
अग्रोहा मेडिकल कालेज की लैब में जांचे आंकड़ों में हर तीसरा व्यक्ति आया कोरोना संक्रमित
अग्रोहा मेडिकल कालेज की लैब में जांचे आंकड़ों में हर तीसरा व्यक्ति आया कोरोना संक्रमित

सुनील सेन अग्रोहा : कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिले में संक्रमितों की संख्या के साथ संक्रमितों की मृत्युदर का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आमजन को कोरोना महामारी से बचने के लिए न केवल स्वयं को बचाना है अपितु दूसरों को भी जागरूक करके महामारी के प्रति जागरूक करना है। वहीं प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन करना है। जिससे इस महामारी से बचा जा सके। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर लैब में अभी तक कुल चार लाख 92 हजार के करीब कोरोना सैंपलिग की जांच की जा चुकी है जिनमे से 27 हजार पांच सौ 97 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है जिनकी यदि संक्रमण प्रतिशतता की बात करे तो 5.60 रहा है। वहीं पिछले 24 घंटों में मेडिकल लैब में कुल 975 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई जिनमे से 358 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिनकी संक्रमण प्रतिशतता एक दिन के आंकड़ो में 37.44 रहा। सामने आए आंकड़ों से संक्रमण की प्रतिशतता का बढ़ना दर्शा रहा है कि महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है।

प्रतिदिन बढ़ रहे है मेडिकल कालेज में संक्रमितों की संख्या

अग्रोहा मेडिकल कालेज के कोरोना अस्पताल में शुक्रवार सांय तक कुल 215 कोरोना संक्रमित लोग उपचाराधीन थे जिनमें से 24 लोग शुक्रवार को एडमिट किए गए वहीं 17 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, उपचार के दौरान छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मेडिकल कालेज डायरेक्टर डा. गितिका दुग्गल ने बताया कि मेडिकल के कोरोना अस्पताल में 47 संक्रमित वेंटिलेटर पर है और बाकी सभी संक्रमित ऑक्सीजन पर है। डा. गितिका ने बताया कि सभी उपचाराधीन लोग क्रिटिकल कंडीशन में है। मेडिकल प्रशासन सहित ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी संक्रमितों के उपचार में लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी