कालीरावण में शहीद भगतसिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

फोटो कैप्शन27॥द्बह्य371 संवाद सहयोगी अग्रोहा श्री कृष्ण कामधेनु गोशाला व ग्राम पंचायत कालीराव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST)
कालीरावण में शहीद भगतसिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
कालीरावण में शहीद भगतसिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

फोटो कैप्शन27॥द्बह्य371:

संवाद सहयोगी अग्रोहा: श्री कृष्ण कामधेनु गोशाला व ग्राम पंचायत कालीरावण के तत्वाधान में युवा विकास क्लब कालीरावण के द्वारा गोशाला में शहीद भगतसिंह की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह युवा संगठन प्रधान जीत भदरेचा व ग्रीन मैन तेलूराम सहारण ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयवीर झाझड़िया के द्वारा की गई। इस दौरान कोविड- 19 विषय पर आयोजित सामान्य ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को युवा विकास क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। भगतसिंह के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए उन पर लिखी पुस्तकों का वितरण व व्याख्यान विज्ञान अध्यापक मनोज कुमार, कॉमर्स लेक्चरर अशोक गर्ग, सुरेंदर व सुरेश शास्त्री द्वारा किया गया। मंच संचालन अनिल गोदारा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में गोशाला प्रधान महावीर नेहरा, भाग सिंह, चरत सिंह जांगड़ा, मास्टर ईश्वर सिवाच, बलजीत नुनिया, सुभाष चबरवाल, आजाद बिश्नोई, मंजीत सहारण, राजेश झाझड़िया, नरेंद्र, दीपू जांगड़ा, क्लब प्रधान सुरेश धायल, उपप्रधान मोनू सिवाच, महासचिव संजय पंवार, कोषाध्यक्ष साहिल जांगड़ा, खेल सचिव सचिन सिवाच, दीपक चबरवाल,पंच सुभाष जांगड़ा, लीलाधर जांगड़ा, अनमोल कुमार बिश्नोई आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी