अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी

रिक्त पदों पर भर्ती करने ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों एजुसेट चौकीदार नगर निगम व नगर पालिकाओं के कच्चे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने व उनकी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी देने सहित विभिन्न मंागों को प्रमुखता के साथ उठाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:57 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:57 AM (IST)
अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी
अपनी मांगें पूरी कराने के लिए सड़कों पर उतरे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, हिसार : भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व सैकड़ों कार्यकर्ता क्रांतिमान पार्क में एकत्र हुए और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से मुख्य तौर पर राज्य महामंत्री हनुमान गोदारा व कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

जिला मंत्री सुनील ढिल्लो ने बताया प्रदर्शन के माध्यम से सभी प्रकार के कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को श्रम विभाग के आदेशानुसार वेतन भुगतान करने, निजीकरण व ठेकेदार प्रथा पर रोक लगाने, रिक्त पदों पर भर्ती करने, ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों, एजुसेट चौकीदार, नगर निगम व नगर पालिकाओं के कच्चे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने व उनकी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी देने सहित विभिन्न मंागों को प्रमुखता के साथ उठाया गया।

इस मौके पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ से प्रदेशाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ, प्रदेश संगठन सचिव हर्ष वर्धन जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम श्योराण, प्रदेश सचिव देवीलाल जिलाध्यक्ष ताराचंद बेनीवाल जिला सचिव सुमित जिला कोषाध्यक्ष रवि उपाध्यक्ष विकास बेनीवाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी