Ellenabad ByPoll: उप चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन, गलती की संभावना नहीं

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होती है इसमें किसी प्रकार की कोई आशंका या गलती की संभावना नहीं है। इसी प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट निर्धारित की गई।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:46 PM (IST)
Ellenabad ByPoll: उप चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन, गलती की संभावना नहीं
बूथ स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट निर्धारित की गई।

जागरण संवाददाता, सिरसा। ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के मद्देनजर लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व चुनाव प्रत्याशियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव, खर्च पर्यवेक्षक श्याम कुमार, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक एवं तहसीलदार चुनाव हनुमान दास मौजूद थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होती है, इसमें किसी प्रकार की कोई आशंका या गलती की संभावना नहीं है। इसी प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट निर्धारित की गई।

प्रत्याशी अपने खर्च रजिस्टर का निरीक्षण जरूर करवाएं : श्याम कुमार

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य गतिविधियों के संबंध में हुए खर्च का विवरण रजिस्टर में करें। चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी 30 लाख 80 हजार रुपये तक खर्च कर सकता है। प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण कर शेडो रजिस्टर से मिलान किया जाएगा। प्रत्याशी अपने रजिस्टर का निरीक्षण अवश्य करवाएं।

यह बात चुनाव पर्यवेक्षक खर्च श्याम कुमार ने शनिवार को सभागार में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक एवं तहसीलदार चुनाव हनुमान दास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खर्च पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव खर्च के लिए एक रजिस्टर दिया गया है, जिसमें प्रत्याशी चुनावी खर्च का विवरण दर्ज करेगा। रजिस्टर में दर्ज खर्च विवरण का मिलान शेडो रजिस्टर से किया जाएगा। प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को कोई परेशानी या शिकायत हो तो वह उनके दूरभाष नंबर 74968-65314 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐलनाबाद उप चुनाव-2021: अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी तैनाती

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि ऐलनाबाद उप चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। पुलिस विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 20 गांवों के 66 अतिसंवेदनशील बूथ व 18 गांवों के 55 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ताकि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जा सके।

उन्होंने बताया कि गांव तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्र नंबर 1 से 5, बुढ़ी मेड़ी का मतदान केंद्र नंबर 17, कुम्थल का मतदान केंद्र नंबर 92, मिठी सुरेरां के मतदान केंद्र 144 से 146, पोहड़का के मतदान केंद्र 147 से 150, भुरटवाला के मतदान केंद्र नंबर 151 से 153, खारी सुरेरां में मतदान केंद्र नंबर 138 से 140, निमला में मतदान केंद्र नंबर 129 व 130, कुत्ताबढ़ में मतदान केंद्र नंबर 27 से 29, जमाल के मतदान केंद्र नंबर 156 से 160, 160ए व 161, चाहरवाला के मतदान केंद्र नंबर 66 से 69, कागदाना के मतदान केंद्र नंबर 172 से 174, नाथूसरी कलां के मतदान केंद्र नंबर 74 से 77, ढुकड़ा के मतदान केंद्र नंबर 85 से 87 व 87ए, दड़बा कलां के मतदान केंद्र नंबर 56 से 58, रुपावास के मतदान केंद्र नंबर 165 से 167, तरकांवाली के मतदान केंद्र नंबर 72 व 73, रामपुरा ढिल्लो के मतदान केंद्र नंबर 186 से 188, मल्लेकां के मतदान केंद्र नंबर 34 से 37 व माधोसिंघाना के मतदान केंद्र नंबर 40ए, 41 से 43 को अतिसंवेदनशील घोषित किया हैं।

उन्होंने बताया कि गांव ढाणी मौजुवाली का मतदान केंद्र नंबर 9 व 10, मौजू खेड़ा का मतदान केंद्र नंबर 18 से 20, केसुपुरा के मतदान केंद्र नंबर 31 व 32, धोलपालिया के मतदान केंद्र नंबर 125 से 127, किशनपुरा के मतदान केंद्र नंबर 131 से 132, कर्मशाना के मतदान केंद्र नंबर 138 व 139, शहर ऐलनाबाद के मतदान केंद्र नंबर 97 से 103, 105 व 106, 108, 112 व 113, 118 से 120, अमृतसर कलां व अमृतसर खुर्द के मतदान केंद्र नंबर 13 व 14, गुडियाखेड़ा के मतदान केंद्र नंबर 44 से 46, खेड़ी के मतदान केंद्र नंबर 182 व 183, गिगोरानी के मतदान केंद्र नंबर 170 व 171, रामपुरा बागड़िया के मतदान केंद्र नंबर 176, शाहपुरिया के मतदान केंद्र नंबर 70 व 71, लुदेसर के मतदान केंद्र नंबर 78 से 80, हंजीरा के मतदान केंद्र नंबर 168, 169 व 169ए, बरासरी के मतदान केंद्र नंबर 162 व 163, अरनियांवाली के मतदान केंद्र नंबर 51 से 53 व बकरियांवाली के मतदान केंद्र नंबर 48 से 50 को संवेदनशील घोषित किया है।

क्षेत्रों में पहले से ही वीडियोग्राफी करवाई जाएगी

उपायुक्त ने बताया कि जिले में पूर्व इतिहास की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अतिसंवेदनशील व संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन सभी मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी और मतदान केंद्रों में माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी की जाएगी जो पल-पल की स्थिति की खबर निर्वाचन कार्यालय में देेंगे। इसके अलावा, पुलिस फोर्स की भी विशेष रूप से तैनाती इन मतदान केंद्रों में की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि फ्लाईंग स्क्वायड और स्टेटिक सर्विलांस टीम की भी इन क्षेत्रों में विशेष नजर रहेगी और सभी टीमों द्वारा हर प्रकार की घटनाओं की इन क्षेत्रों में पहले से ही वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी