बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग 190 स्थानों पर की रेड

जागरण संवाददाता हिसार बिजली विभाग की टीमों ने रविवार को भी हिसार जिले में बिजली चोरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:26 AM (IST)
बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग 190 स्थानों पर की रेड
बिजली चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग 190 स्थानों पर की रेड

जागरण संवाददाता, हिसार : बिजली विभाग की टीमों ने रविवार को भी हिसार जिले में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान जारी रखा। विभिन्न टीमों ने जिले के रात तक 190 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। टीमों की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। इस दौरान करीब 34 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई है और आगामी समय में बिजली चोरी मामले में इनसे यह राशि वसूली जाएगी। इसके अलावा जिले में कई स्थानों पर बिजली मीटर की जांच भी की जा रही है ताकि जहां बिजली चोरी हो रही है या मीटर में गड़बड़ी की गई है उसे पकड़ा जा सके। इसके लिए अभियान जारी है। बिजली विभाग ने प्रदेश स्तर पर बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में बिजली चोरी के मामले में चलाए गए अभियान के बारे में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि था कि बिजली विभाग बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी के मामलों में पकड़ने जाने वालों से करोड़ों रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है। शादी समारोह में पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने के आरोप में दो नामजद

मंडी आदमपुर : आदमपुर में एक शादी समारोह में पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए 3-4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव सदलपुर निवासी राजकुमार व शुभकरण ने बताया कि 16 फरवरी को आदमपुर राज वाटिका में एक शादी समारोह में गए हुए थे। खाना खाते समय गांव सदलपुर निवासी अमित, ठसरा निवासी अमन व 3-4 अन्य युवक आए और लाठी-डंडों से उन हमला कर दिया। आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर सभी मारपीट करते रहे। घायलों के आदमपुर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी