थ्री स्टार मोटर के बिल जमा करवाने पर ही बिजली निगम देगा नलकूप के कनेक्शन

किसानों के खेतों के लिए बिजली विभाग नलकूप के कनेक्शन जारी कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:43 PM (IST)
थ्री स्टार मोटर के बिल जमा करवाने पर ही बिजली निगम देगा नलकूप के कनेक्शन
थ्री स्टार मोटर के बिल जमा करवाने पर ही बिजली निगम देगा नलकूप के कनेक्शन

संवाद सहयोगी,नारनौंद : किसानों के खेतों के लिए बिजली विभाग नलकूप के कनेक्शन जारी कर रहा है। उसके लिए आवेदकों को बिजली विभाग द्वारा पैनल में ली गईं कंपनी की थ्री स्टार की मोटर खरीदकर उसका बिल विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होगा तभी किसान को ट्यूबल का कनेक्शन मिल सकेगा।

खेतों में नलकूप के लिए बिजली का कनेक्शन लेने के लिए किसान पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। पिछले दिनों किसानों को विभाग द्वारा बिजली के कनेक्शन देने के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। किसानों ने अपनी राशि भी विभाग में जमा करवा दी है। बिजली विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि जो भी किसान नलकूप का कनेक्शन लेना चाहता है। वह पहले विभाग द्वारा जारी की गई आठ कंपनियों में से किसी भी कंपनी की थ्री स्टार मोटर खरीद कर उनका बिल विभाग में जमा करवाएं। उसके बाद ही किसान को नलकूप का कनेक्शन मिल सकेगा। इसके पीछे बिजली विभाग का तर्क है कि विभाग द्वारा आठ कंपनियों से करार किया गया है। यह कंपनी किसानों को तीन स्टार मोटर देंगी। इससे बिजली की बचत होगी और लाइन लॉस भी कम होगा। इसी वजह से बिजली विभाग ने यह कदम उठाया है। बिजली निगम के एसडीओ मनदीप कुंडू ने बताया की विभाग द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए नारनौंद बिजली विभाग के कार्यालय के प्रांगण में ओसवाल कंपनी द्वारा एक कैम्प लगाया जा रहा है। जिसका फायदा किसान उठा सकते हैं। मोटर के लिए किसानों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। किसान जितनी जल्दी मोटर का बिल जमा करवा देगे उतनी ही जल्दी उनको नलकूप के कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी