स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने की दिशा में हों गंभीर प्रयास: राज्यमंत्री अनूप धानक

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:33 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:33 AM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने की दिशा में हों गंभीर प्रयास: राज्यमंत्री अनूप धानक
स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाए जाने की दिशा में हों गंभीर प्रयास: राज्यमंत्री अनूप धानक

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों को उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग सभी संभावनाओं पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिले में महामारी का स्वरूप चिताजनक है, ऐसे में हमें मिलजुल कर सभी विकल्पों पर गंभीरता से प्रयास करने होगें। सरकार की ओर से भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण है। इसलिए नागरिक जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवाएं। इसको लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, अगर जनता कोरोना को लेकर जागरूक हो जाएगी तो हम निश्चित तौर पर कोरोना को हराएंगे। उन्होंने कहा कि उकलाना सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए सेंटर बनाया गया है। पहले यहां केवल 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा था। तय अवधि में 500 बेड के अस्थाई अस्पताल के कार्य पूर्ण हों

राज्यमंत्री अनूप धानक ने जिदल माडर्न स्कूल में बनाए जा रहे 500 बेड के अस्थाई अस्पताल के स्थापना कार्यो का भी निरीक्षण किया और अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से कार्य करते हुए तय समयावधि में सभी जरूरी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल की स्थापना हरियाणा सरकार का महत्वकांक्षी निर्णय है। इसलिए इस कार्य में कोई ढिलाई ना हो।

chat bot
आपका साथी