पढ़े-लिखे लोग बन रहे ठगों का शिकार, ओटीपी नंबर पूछ और ATM बदलकर खाते से निकाल रहे रुपये

पढ़े-लिखे लोग भी आजकल ठगों का शिकार बन रहे हैं। शातिर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर ओटीपी नंबर पूछकर और ATM कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाल रहे है। इस रिपोर्ट में पढ़ें कि शातिर ठगों से बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:26 PM (IST)
पढ़े-लिखे लोग बन रहे ठगों का शिकार, ओटीपी नंबर पूछ और ATM बदलकर खाते से निकाल रहे रुपये
फतेहाबाद में बढ़ रहे हैं साइबर ठगी के मामले।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। वैज्ञानिक युग में सबकुछ हाइटैक हो गया है। मोबाइल सबके हाथों में आने के साथ ही ठगी के मामले भी बढ़े है। सभी लोगों के पास माेबाइल के अंदर ही बैंक से संबंधित सारी जानकारी होती है। ऐसे में ठग फोन करके ओटीपी नंबर या फिर क्यूआर स्कैन करने की के लिए कहता है। कई उपभोक्ता उनकी बातों में आ जाते है और उनके साथ ठगी हो जाती है। ऐसा नहीं कि अनपढ़ लोग ठगी का शिकार हो रहे है, पढ़े-लिखे लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे है। जिले में अब हर दिन इस तरह की ठगी के मामले आ रहे है। कुछ ही लोग होते है जो पुलिस को शिकायत देते है, लेकिन अधिकतर लोग पुलिस को शिकायत तक नहीं देते।

उन्हें पता है कि शिकायत देने के बावजूद उनके रुपये वापस नहीं आते है। सच भी है कि जिले में साइबर क्राइम से संंधित एक्सपर्ट तक नहीं है। पिछले कुछ सालों का जिक्र करे तो कुछ ही अपराधी पकड़े गए है। ये वो अपराधी थे जो एटीएम का क्लोम बनाकर ठगी करते थे। कुछ ठग एटीएम के बाहर ही खड़े रहते है। जब कोई महिला आदि आदि आती है तो बढ़े आसान तरीके से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा उसे दे देते है। ऐसे में वो एटीएम से रुपये आसानी से निकाल लेते है। 

महिला का बदल लिया एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 24 हजार 

गांव मेहूवाला की एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला भट्टूकलां में एक एटीएम से रुपये निकालने गई थी। वहां पर मौजूद एक युवक ने आसानी से एटीएम बदल लिया और खाते से 24 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला निवासी सुमन ने बताया कि 29 नवंबर को वह अपनी सास के खाते से रुपये निकालने के लिए गई थी। वहां पर एक युवक खड़ा था। महिला ने रुपये निकाल लिए। पास में खड़े युवक ने मशीन से एटीएम कार्ड निकालकर महिला को दे दिया। लेकिन जो कार्ड महिला को दिया वो अलग था। जब महिला घर पहुंची तो मोबाइल पर 24 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। महिला को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी है। 

एटीएम कार्ड बदल निकाले 92 हजार रुपये

टोहाना शहर की रहने वाली एक युवती भी ठगी का शिकार हुुई है। युवती के खाते से 92 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नीलू ने बताया कि उसके पास नया एटीएम कार्ड आया था। ऐसे में उसे चालू करवाने के लिए 3 दिसंबर को एटीएम में गई। वहां पर मौजूद पहले से ही दो युवक थे। उन्होंने बड़े ही आसानी से उसका एटीएम बदल लिया। जब घर आई तो मोबाइल पर लगातार रुपये निकलने के मैसेज आए। उसके खाते से 92 हजार रुपये निकल गए। जब बैंक से पता चला कि एटीएम से रुपये निकले है। एेसे में युवकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और रुपये निकाल लिए। 

उपभोक्ता ये रखे सावधानियां

-किसी को भी बैंक से संबंधित जानकारी न दे।

-अपना एटीएम कार्ड किसी को न दे।

-समय-समय पर एटीएम के पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

-मोबाइल में एटीएम कार्ड का पासवर्ड सेव करके न रखे।

-अगर कोई क्यूआर भेजे तो उसे स्कैन न करे।

-आनलाइन रुपये भेजते समय सावधानी बरते।

-एटीएम में जाए तो पहले देख ले कि आसपास कोई खड़ा तो नहीं।

-ठगी होने पर तुरंत बैंक में जाकर या टोल फ्री नंबर पर कोल करके एटीएम बंद करवा दे। 

किसी को अपने बैंक से संबंधित जानकारी ना दें

डीएसपी फतेहाबाद गीतिका जाखड़ ने बताया कि इंटरनेट का युग आने के बाद आनलाइन ठगी के मामले बढ़े है। वहीं साइबर क्राइम भी बढ़ा है। ऐसे में हम सभी को जागरूक होना होगा। कालेजों में जाकर कैंप लगाए जाते है ताकि विद्यार्थी साइबर क्राइम से बच सके। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि किसी को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न दे।

chat bot
आपका साथी