अग्रोहा धाम में 20 को लगने वाले मेले के लिए लगाई ड्यूटी : गर्ग

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रसेन भवन में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:37 PM (IST)
अग्रोहा धाम में 20 को लगने वाले मेले के लिए लगाई ड्यूटी : गर्ग
अग्रोहा धाम में 20 को लगने वाले मेले के लिए लगाई ड्यूटी : गर्ग

फोटो : 42

जागरण संवाददाता, हिसार : वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रसेन भवन में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 20 अक्टूबर को अग्रोहा धाम के वार्षिक मेले के बारे में ड्यूटियां लगाई गई। गर्ग ने कहा कि धाम में 20 अक्टूबर को वार्षिक मेले में अनेकों कार्यक्रम होंगे। उस दिन 56 भोग, दोपहर 2 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन का आयोजन होगा। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपये की लागत से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी है जिसमें हर रोज हजारों श्रद्धालु अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। गर्ग ने सरकार से मांग की अग्रोहा में सरकारी स्कूल व महिला महाविद्यालय का नाम महापुरुष त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया जाए और अग्रोहा बस अड्डे का नाम शहीद सतपाल भाकर के नाम पर किया जाए। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेला संयोजक अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एनके गोयल होंगे व भंडारे की व्यवस्था गजानंद गर्ग, देवेंद्र गर्ग व बजरंग गंगवा, टेंट पंडाल व्यवस्था अतुल बागड़ी व संजय गुप्ता, पानी व्यवस्था कैलाश अग्रवाल, श्याम लाल गोयल व सुशील अग्रवाल, साउंड व्यवस्था दुलीचंद गोयल व सुशील गोयल, यातायात व्यवस्था वीरेंद्र गुप्ता, नीरज बंसल, गौरव गुप्ता, श्याम लाल गोयल व प्रदीप गोयल, जूता घर व्यवस्था श्री श्याम दर्शन परिवार व श्री श्याम सेवा परिवार, सिक्योरिटी व्यवस्था वीनू मित्तल, सुरेंद्र बागड़ी, आशु, अमित सोनी व प्रवीण अग्रवाल, बिजली व्यवस्था सुमित गर्ग, अतुल गर्ग, पुनीत अग्रवाल, सफाई व्यवस्था सुरेंद्र बागड़ी व देवेंद्र गर्ग, पूछताछ केंद्र वीरेंद्र गुप्ता, दुनीचंद गोयल, लवकेश, आनंद गुप्ता व चिरंजीलाल गोयल के अलावा स्वागत समिति में संजय गर्ग, दीपक गर्ग, अनिल गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, सत्य प्रकाश आर्य, पवन गर्ग, बंटी गोयल व नरेश बंसल खेड़ावाला आदि प्रतिनिधियों की ड्यूटियां लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी