ऐलनाबाद के लोगों को दुष्यंत चौटाला का तोहफा, 22 गांवों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद के लोगों को तोहफा देते हुए 22 गांवों में सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इनमें से कई प्रोजेक्ट तो दस करोड़ से अधिक राशि के हैं। पहली कड़ी में 22 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 03:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 03:39 PM (IST)
ऐलनाबाद के लोगों को दुष्यंत चौटाला का तोहफा, 22 गांवों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद हलके के 22 गांवों में नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी।

सिरसा, जागरण संवाददाता। ऐलनाबाद उप चुनाव के दौरान गठबंधन नेताओं के सामने जो मांगे रखी थी उनमें एक प्रमुख गांव की सड़कें बनाए जाने या फिर पुनर्निर्माण की मांग रही। अब इस मांग को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरे चढ़ा दिया है और 22 प्रोजेक्ट को मंजूर किया है। इनमें से कई प्रोजेक्ट तो दस करोड़ से अधिक राशि के हैं। चुनाव में विकास का वादा कर उप मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में उसके विभाग से संबंधित विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है और पहली कड़ी में 22 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। समाजसेवी मीनू बैनीवाल का भी प्रयास है और उन्हीं की पहल से चुनाव के तुरंत बाद सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है।

इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी

1. जोगीवाला से राजस्थान बार्डर तक - ढाई किमी

2. ऐलनाबाद से भुर्टवाला वाया मूसली - चार किमी

3. ऐलनाबाद शहर में हिसार रोड से एडिशनल मंडी तक - आधा किमी

4. शेखपुरा से मूसली तक - तीन किमी

5. कोटली से ढाणी संता सिंह - ढाई किमी

6. साहुवाला द्वितीय से दड़बा - छह किमी

7. ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ टिब्बी रोड से दया सिंह थेहड़ तक - डेढ़ किमी

8. मल्लेकां से माधोसिंघाना - दो किमी

9. बरासरी अप्रोच रोड - छह सौ मीटर

10. रूपाणा खुर्द से रूपावास - साढ़े पांच किमी

11. रायपुरिया से बरासरी तक

12. गुसाइआना से नथराना बार्डर तक

13. गुसाइआना से जोड़किया

14. गुसाइआना से जमाल

15. जमाल से पमदपुरा

16. तरक्कांवाली से शक्करमंदोरी

17. कर्मशाना से बुरहानपुरा

18. कर्मशाना से थालड़का

19. कर्मशाना से श्योकंदपुरा

20. जमाल से नथराना बार्डर

21. ऐलनाबाद से मिठनपुरा वाया कर्मशाना राजस्थान बार्डर तक

22. रायपुरिया से रूपावास - डेढ़ किमी

ऐलनाबाद उप चुनाव में मिली थी हार

ऐलनाबाद सीट से अभय चौटाला के इस्तीफे के बाद हुए उप-चुनाव में भी बीजेपी को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि बीजेपी ने उप-चुनाव में अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दी थी। दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा के विकास का वादा किया था जिसे पूरा करने की दिशा में उन्होंने पहला कदम उठाया है।

chat bot
आपका साथी