खेतों में मिट्टी का कटाव होने से 10 फीट गहरी 25 फीट लंबी बनी खाई

बारिश का असर हर ओर आ रहा है नजर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:53 PM (IST)
खेतों में मिट्टी का कटाव होने से 10 फीट गहरी 25 फीट लंबी बनी खाई
खेतों में मिट्टी का कटाव होने से 10 फीट गहरी 25 फीट लंबी बनी खाई

फोटो न0- 30 एचआईएस 29---फोटो न0- 30 एचआईएस 30----फोटो न0- 30 एचआईएस 31 संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला से जींद मार्ग पर स्थित सरसाना गांव में बरसात के कारण एक खेत में भूमि का कटाव होने व मिटटी खिसकने के कारण लगभग 10 फीट के करीब गहरी तथा लगभग 25 फीट लंबी खाई बन गई। सरसाना गांव में सरसाना हेड के समीप टिब्बे वाली रेतीली जमीन में मिट्टी का कटाव होने व खिसकने के कारण यह खाई बनी। जहां पर यह खाई बनी है वहां पर पास में ही रास्ता लगता है तथा एक तरफ की भूमि लगभग आठ नौ फीट ऊंची है। ऊंची जमीन से नीचे की तरफ यह खाई हुई है। नीचे की तरफ के खेत मालिक किसान सत्यवान पुत्र गुलाबा ने बताया कि उसने अपने खेत में नरमा की बिजाई कर रखी है। जबकि उसके साथ लगती ऊंचाई वाली जमीन सत्यवान पुत्र अमीलाल की है। उस किसान ने भी नरमा की काश्त कर रखी है। यह टिब्बे की जमीन है तथा रेतीली मिट्टी है। बरसात ज्यादा होने के कारण ऊपर वाली जमीन में जलभराव हो गया और वह पानी जब नीचे की तरफ आया तो जमीन में नीचे बिल आदि होने के कारण मिट्टी का कटाव हो गया तथा गहरी व लंबी खाई बन गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। खेत में बनी इस गहरी खाई को देखने के लिए काफी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक तरफ की जमीन ऊंची होने तथा उनके साइड की जमीन नीची होने के कारण यह मिट्टी खिसकी है।

chat bot
आपका साथी