निकासी की ठोस व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों में घुसा बारिश का पानी

संवाद सहयोगी बरवाला बीती देर रात को आई झमाझम मूसलाधार बारिश के कारण पूरा बरवाला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:30 AM (IST)
निकासी की ठोस व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों में घुसा बारिश का पानी
निकासी की ठोस व्यवस्था न होने के कारण घरों और दुकानों में घुसा बारिश का पानी

संवाद सहयोगी, बरवाला : बीती देर रात को आई झमाझम मूसलाधार बारिश के कारण पूरा बरवाला शहर जलमग्न हो गया। पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव होने से अनेक घरों और दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार जब रविवार सुबह बाजारों में पहुंचे तो अपनी दुकानों को बरसाती पानी से भरे हुए पाया। इस कारण उनका काफी नुकसान हो गया। कई दुकानदारों ने आज अपनी दुकानें छुट्टी के दिन भी खोल कर बरसाती पानी को निकाला और खराब हुए सामान को बाहर निकाल कर उसे सुखाया। शहर के मेन रोड, सरकारी अस्पताल रोड, सरकारी अस्पताल के गेट के सामने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहर कोठी के गेट के सामने, पुराना बस अड्डा, मेन रोड, टोहाना रोड, दौलतपुर रोड के अलावा शहर के कई अन्य हिस्सों में जलभराव हो गया। इस कारण आने जाने का रास्ता भी बंद हो गया। पानी निकासी का यहां पर कोई प्रबंध नहीं किया गया। शहर में कई इलाकों में सीवरेज व्यवस्था भी ठप है। ऐसे में बरसाती पानी के चलते उनकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हर बार बरसात के इस मौसम में बरवाला के लोगों को इसी प्रकार जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। लोगों की बार-बार मांग पर भी इसका कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा।

chat bot
आपका साथी