पाबड़ा में 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का शुभारंभ

सभी ग्रामवासियों से किए गए अपने वायदों को पूरा करने में निरंतर जुटी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:29 AM (IST)
पाबड़ा में 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का शुभारंभ
पाबड़ा में 2.25 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, उकलाना मंडी : ग्राम पंचायत पाबड़ा सभी ग्रामवासियों से किए गए अपने वायदों को पूरा करने में निरंतर जुटी हुई है। जिसका प्रमाण गांव में 2.25 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई पेयजल योजना है। गांव की सरपंच अंशु पाबड़ा ने बताया कि पाबड़ा में पेयजल को लेकर काफी लंबे समय से समस्या चली आ रही थी, जिसके लिए पहले भी 2.5 करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई थी। जिसके बाद इस समस्या का समाधान भी हुआ। लेकिन अब फिर से ग्राम पंचायत के अथक प्रयास के फलस्वरूप गांव में पेयजल योजना के लिए 2.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिससे नई पाइपलाइन व पंप हाउस निर्माण होगा। योजना का शुभारंभ भूमिपूजन व भव्य सत्संग समारोह के साथ किया गया। आयोजन में स्वामी राजदास महाराज मुख्य रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने पेयजल योजना के लिए भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने सत्संग में ग्रामवासियों को प्रभु भजनों के गुणगान से भाव-विभोर किया। वहीं, सहयोग फाउंडेशन के चेयरमैन एवं सरपंच पति राजेश ढिल्लों ने कहा कि गांव पाबड़ा के इतिहास में यह पेयजल योजना स्वर्णिम अक्षरों से लिखी जाएगी। गांव में पेयजल की भारी किल्लत होने के कारण ग्रामीणों से जो स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का वायदा किया गया था, उसे ग्राम पंचायत ने प्रशासन व सरकार के सहयोग से दूर करने का काम बखूबी किया है। जलघर को पीएलसी 75000 आरडीएल नहर से पानी के लिए मोगा की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अब शेष निर्माण कार्य पूरा करवाकर हमारे सभी ग्रामीणों को अतिशीघ्र स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी