करवाचौथ पर मेहंदी, मेकअप और हेयर कलर को लेकर न करें नए एक्सपेरिमेंट, हो सकती है एलर्जी

महिलाएं करवाचौथ की खुशी में अपने आपको अलग लुक देने के लिए मेहंदी मेकअप और कलर को लेकर नए एक्सपेरिमेंट करती है जिससे उन्हें एलर्जी हो जाती है और व्रत का भी सारा मजा किरकिरा हो जाता है। डा. मेघा क्लीनिक से स्किन स्पेशलिस्ट डा. मेघा ने उपाय सुझाए हैं

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:21 PM (IST)
करवाचौथ पर मेहंदी, मेकअप और हेयर कलर को लेकर न करें नए एक्सपेरिमेंट, हो सकती है एलर्जी
करवा चौथ के दिन महिलाओं को मेकअप और हेयरकलर व मेहंदी को लेकर सावधानी बरतने की जरुरत है

जागरण संवाददाता, हिसार: करवाचौथ के व्रत को लेकर बाजारों में रौनक है। महिलाएं खरीदारी, मेकअप और मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों में निकल रही है। लेकिन इस दौरान मेकअप और मेहंदी को लेेकर सावधानी बरतने की भी जरुरत है। क्योंकि कई बार देखने में आता है कि महिलाएं करवाचौथ की खुशी में अपने आपको अलग लुक देने के लिए मेहंदी, मेकअप और कलर को लेकर नए एक्सपेरिमेंट करती है, जिससे उन्हें एलर्जी हो जाती है और व्रत का भी सारा मजा किरकिरा हो जाता है। शहर में डा. मेघा क्लीनिक से स्किन स्पेशलिस्ट डा. मेघा बताती है कि करवाचौथ के दौरान महिलाओं को अपने मेकअप, हेयर कलर या मेहंदी के कलर को लेकर नए एक्सपेरिमेंट नहीं करने चाहिए, क्योंकि सबकी स्किन एक जैसी नहीं होती।

कई महिलाओं को नए एक्सपेरिमेंट करने से एलर्जी हो जाती है। खासकर मेहंदी में अलग-अलग डाई प्रयोग करने से।कुछ मामलों में देखने में आता है कि हाथों पर फफोले भी पड़ जाते है। जिसे ठीक होने पर 15 दिन तक लग जाते है। ऐसे में करवाचाैथ पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। वहीं मेकअप के दौरान भी फेशियल से एलर्जी लाली, दानें, चकते हो जाते है। मेहंदी में डाई की वजह से स्किन जल जाती है, लाल पड़ जाती है। छोटे बच्चों को भी यहां ध्यान देने की जरुरत है। अगर सावधानी बरतने पर पर भी एलर्जी होती है तो एंटी एलर्जिक ट्रीटमेंट दिया जाता है। एलर्जी गंभीर स्थिति में नहीं है तो जल्द ही ठीक हो जाते है।

यह बरतें सावधानियां -

- कूपी वाली मेहंदी न लगाकर मेहंदी पाउडर या हीना पाउडर मेहंदी का प्रयोग करें।

- हेयर कलर से जिनको एलर्जी होती है उन्हें मेहंदी की डाई से भी एलर्जी होने के चांस अधिक रहते है। इसलिए ऐसी महिलाए जो मेहंदी हमेशा लगाती रही है, जिससे उन्हें एलर्जी नहीं होती। उसी का प्रयोग करें, नई डाई या हेयर कलर को लेकर एक्सपेरिमेंट न करें।

- अगर एलर्जी हो जाती है तो चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार करें। इसमें मिर्च, मसाले का प्रयोग कम करें, पानी ज्यादा पीएं।

chat bot
आपका साथी