शहर में हर तरफ गंदगी, अधिकारी नहीं देते ध्यान

बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग एक तरफ तो शहर के वार्डो में घूम-घूम कर विकास कार्यो की बात करते हैं लेकिन यहां हालात इसके बिल्कुल विपरीत हैं। सभी 19 वार्डो के लोग गंदगी के कारण बेहद परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:51 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:51 AM (IST)
शहर में हर तरफ गंदगी, अधिकारी नहीं देते ध्यान
शहर में हर तरफ गंदगी, अधिकारी नहीं देते ध्यान

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे भूपेंद्र गंगवा ने बरवाला शहर में गंदे पानी से भरे इलाकों का दौरा किया। उन्होंने वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। लोगों ने बताया कि शहर के पुराने बस अड्डे, टोहाना रोड, दौलतपुर रोड, नगर पालिका बरवाला कार्यालय के सामने तथा शहर के कई हिस्सों में गंदे नालों और सीवरेज का पानी भरता है। इसकी कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग एक तरफ तो शहर के वार्डो में घूम-घूम कर विकास कार्यो की बात करते हैं, लेकिन यहां हालात इसके बिल्कुल विपरीत हैं। सभी 19 वार्डो के लोग गंदगी के कारण बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि शहर में नियमित सफाई के साथ सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि आम नागरिक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जी सकें। इस अवसर पर उनके साथ राधेश्याम, सतीश मेहता, विनोद डागर, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार, सुमित, छाजू राम नंबरदार, रघुबीर सिंह, निरंजन और सतीश मित्तल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी