अग्रोहा धाम के 20 अक्टूबर के मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भाग लेंगे : बजरंग गर्ग

अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:10 AM (IST)
अग्रोहा धाम के 20 अक्टूबर के मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भाग लेंगे : बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम के 20 अक्टूबर के मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भाग लेंगे : बजरंग गर्ग

जागरण संवाददाता, हिसार : अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 20 अक्टूबर को लगने वाला वार्षिक मेले बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम देशवासियों का आस्था का केंद्र है। अग्रोहा धाम में भव्य माता लक्ष्मी का शक्ति पीठ, बाबा हनुमान की 90 फुट प्रतिमा के साथ-साथ सभी देवी देवताओं के विशाल मंदिर बने हुए हैं।

अग्रोहा धाम में 20 अक्टूबर को लगने वाला वार्षिक मेले में देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे अग्रोहा धाम का करोड़ों रुपये की लागत से सुंदरीकरण करवाया गया है और आगे भी हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग कहा कि आज पूरे देश में अग्रवाल समाज की हजारों संस्थाएं अग्रोहा धाम के नेतृत्व में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में जुटी हुई है। अग्रोहा धाम की इकाइयों का देश, प्रदेश, शहर व ब्लाक स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। जिसमें समाज के हजारों प्रतिनिधियों को जोड़ा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है। अग्रोहा धाम को लाइटों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है। अग्रोहा धाम में शरद पूर्णिमा पर सुबह खीर का प्रसाद व शक्ति सरोवर स्नान होगा, महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के अलावा मुख्य कार्यक्रम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मेलन 2 बजे से होगा। कार पार्किंग की व्यवस्था महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज व सरकारी स्कूल में की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, पंजाब प्रदेश संयोजक सुरेश गर्ग, हिसार जिला प्रधान एनके गोयल, टोहाना प्रधान रमेश गोयल, नरवाना राजेन्द्र गुप्ता, देहली जयगोपाल, पवन सिगला

आगरा, विष्णु अग्रवाल मध्यप्रदेश, अमीत चाचल विधायक नोहर राजस्थान आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी