पार्षद बोले-एजेंडे में रखी थी नवीनीकरण की मांग, निगम करवा रहा मरम्मत

जागरण संवाददाता हिसार सेक्टर 13 में चल रहे कार्य को पार्षद अमित ग्रोवर ने शुक्रवार को रू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:10 AM (IST)
पार्षद बोले-एजेंडे में रखी थी नवीनीकरण की मांग, निगम करवा रहा मरम्मत
पार्षद बोले-एजेंडे में रखी थी नवीनीकरण की मांग, निगम करवा रहा मरम्मत

जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 13 में चल रहे कार्य को पार्षद अमित ग्रोवर ने शुक्रवार को रूकवा दिया और अधिकारियों को मौके पर आकर जांच करने की बात कही है। पार्षद ग्रोवर ने सेक्टर 9-11 और सेक्टर 16-17 में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा उन्होंने अपने एजेंडे में सेक्टर 13 के चौक, 9-11 के पार्कों व सेक्टर 16-17 में नवीनीकरण करने की मांग रखी थी लेकिन ये तो मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर जॉइंट कमिश्नर बेलिना से बात की पार्षद ने मौके पर देखा कि कार्य में पुरानी ईंट व अन्य पुराने ग्रिल लगाई जा रही है। इसके अलावा सेक्टर-13 में चौक पर घटिया क्वालिटी का क्रेशर प्रयोग किया जा रहा था। इसके लिए पहले भी ठेकेदार के कर्मचारियों को मना किया था। लेकिन अब फिर से उसी क्रेशर का प्रयोग किया जा रहा था। इसके अलावा सेक्टर 13 के शॉपिग कॉम्लेक्स के पास जो धौलपुर लगाया गया है उसके अंदर की साइड दीवार पर पलस्तर नहीं किया गया है। जिससे पानी जाने पर पत्थर गिर सकता है। इसके लिए निगम के एक्सईएन संदीप सिहाग ने ठेकेदार को निर्देश दिए थे। जिस पर पार्षद ने कार्य रुकवा दिया है। ग्रोवर ने कहा कि वार्ड में घटिया क्वालिटी का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जब तक अधिकारी आकर जांच नहीं करेंगे व वार्ड में चल रहे कार्य की गुणवत्ता नहीं देखेंगे तब तक कार्य नहीं होगा। पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में चल रहे कार्यों में पुरानी ईंटे व अन्य सामान की जगह नया सामान प्रयोग किया जाए। क्योंकि सेक्टरों में पार्क या अन्य जगह काफी पुराने हैं अगर वही ईंटे इस्तेमाल की गई तो कुछ समय बाद फिर टूट जाएगी। इससे पैसे व समय की बर्बादी होगी।

chat bot
आपका साथी