47.5 करोड़ रुपये से दुरूस्त होगी आदमपुर हलके की पेयजल व सीवरेज व्यवस्था : सोनाली फोगाट

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदमपुर विस से पार्टी प्रत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:43 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:43 AM (IST)
47.5 करोड़ रुपये से दुरूस्त होगी आदमपुर हलके की पेयजल व सीवरेज व्यवस्था : सोनाली फोगाट
47.5 करोड़ रुपये से दुरूस्त होगी आदमपुर हलके की पेयजल व सीवरेज व्यवस्था : सोनाली फोगाट

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदमपुर विस से पार्टी प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट ने सोमवार को आदमपुर हलके का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी व मौके पर ही अधिकारियों के साथ उनका समाधान करवाया। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने आदमपुर के क्रांति चौक पर चल रहे सीवरेज लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विजयपाल व अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यहां पर सीवरेज लाइन को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग और रेलवे के बीच विवाद चल रहा था। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने इसको लेकर केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत कर इसका समाधान करवाया था और सीवरेज लाइन बिछाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल से एक करोड़ 10 लाख रुपए मंजूर करवाकर दिलाने का काम किया था। इसके अलावा आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर 47.5 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के 10 गांवों में ट्यूबवैल लगवाए गए हैं। मल्लापुर व उसके साथ लगते गांव महलसरा में जलघर के निर्माण के लिए तीन करोड़ व दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पवन खारिया, रवीना मोडाखेड़ा, बालसमंद मंडल अध्यक्ष सुरजभान महला, आदमपुर मंडल अध्यक्ष सुग्रीव थालोड, घनश्याम शर्मा, पवन जैन, संदीप बिलेवाल, अजय चूली बागडिय़ान, पूर्व चेयरमैन सुखबीर डूडी, मुनीष ऐलावादी, प्रदीप, एडवोकेट विशाल, प्रवीन सैनी आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी