सिरसा में उपायुक्त ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत, लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे

सिरसा उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस वर्ष जिला सिरसा में वन विभाग द्वारा लगभग 18 लाख 35 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे वन भूमि अन्य संस्थानों की सरकारी भूमि पंचायत भूमि व किसानों के खेतों में लगाये जाने हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:58 AM (IST)
सिरसा में उपायुक्त ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत, लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे
सिरसा में पौधारोपण कर वन महोत्‍सव की शुरुआत करते हुए डीसी अनीश यादव

जागरण संवाददाता, सिरसा : 72वें वन महोत्सव के अवसर पर रविवार को लघु सचिवालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पार्क में उपायुक्त अनीश यादव ने पौधा रोपित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, वरिष्ठ नेता जगदीश चौपड़ा, जजपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत मसीतां, जिला वन अधिकारी रामकुमार जांगड़ा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। इसके पश्चात जिला के अधिकारी राज्य स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम से जुड़े, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें संबोधित किया। वन महोत्सव के अवसर पर जिलेभर पौधे रोपित किए गए। उपायुक्त अनीश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ पौधे लगाना हर किसी के लिए जरूरी है। पौधे लगाएं और उनकी संभाल करें, ताकि हमारा वातावरण हरा भरा रहे और हमें शुद्ध हवा मिल सके।

---उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस वर्ष जिला सिरसा में वन विभाग द्वारा लगभग 18 लाख 35 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। ये पौधे वन भूमि, अन्य संस्थानों की सरकारी भूमि, पंचायत भूमि व किसानों के खेतों में लगाये जाने हैं। पौधोगिरी कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख 32 हजार 910, जल शक्ति अभियान के तहत तीन लाख 38 हजार, निशुल्क सप्लाईद्व बिक्री में दो लाख व विभाग द्वारा कुल 11 लाख 62 हजार 620 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य में सभी विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, सभी स्कूल प्रधानाचार्यो, पर्यावरण से जुड़ी निजी संस्थाओं व अन्य पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लिया जाएगा।

--लांच हुआ ई पौधशाला एप

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ई-पौधशाला नाम से एक ऐप लांच करेंगे। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी आस-पास की नर्सरी से पौधों की मांग करके पौधे प्राप्त कर सकता है। इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड से कर सकते है। उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक संस्थाएं निर्धारित लक्ष्य अनुसार सिरसा जिले की विभिन्न नर्सरियों से अपने निर्धारित पौधे ग्रहण कर सकते है।

-जिले में 15 नर्सरियों से लिये जा सकते हैं पौधे

जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिला में 15 नर्सरियां बनाई गई है, आमजन इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कालांवाली में गांव देशुमलकाना नजदीक बीएमबी कैनाल में नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा गांव खारियां में नजदीक एनएच-9, गांव दौलतपुर खेड़ा नहर कॉलोनी, नाथूसरी में नाथूसरी से तर्कावाली रोड़ रामपुरा माइनर, नहराणा हैड, भावदीन टोल प्लाजा पुराना कासन खेड़ा माइनर, फुलकां में हर्बल पार्क, डबवाली में रैंज फोरेस्ट ऑफिस, खुइयां मलकाना में बीएमबी नजदीक नहर कॉलोनी, गांव बसीर नजदीक पन्ना माइनर, गांव अबूबशहर में नहर कॉलोनी, ओटू में ओटू से गिदड़ांवाली रोड़, नजदीक ओटू हैड, गांव उमेदपुर, गांव नाइवाला में बालासर से नाइवाला रोड़ नहर कॉलोनी तथा गांव जीवन नगर में जीवन नगर से ढुढियांवाली रोड़ नजदीक बणी नहर पर स्थापित नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी