हरियाणा में वंचित बच्चे अभी भी ले सकते हैं सरकारी स्कूल में दाखिले, इस नियम का करना होगा पालन

नौवीं और 11वीं में 31 अगस्त तक आप दाखिला ले सकते हैं। नौवीं कक्षा मेंं सामान्य दाखिले 10 अगस्त रहे। अब इस कक्षा में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 20 अगस्त तक स्कूल मुखिया से अनुमति लेकर 20 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क आप दाखिला ले सकते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 02:48 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 02:48 PM (IST)
हरियाणा में वंचित बच्चे अभी भी ले सकते हैं सरकारी स्कूल में दाखिले, इस नियम का करना होगा पालन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्‍कूलों में नौवीं और 11वीं कक्षा में नए सत्र के दाखिले 31 अगस्‍त तक

जागरण संवाददाता, भिवानी : स्कूलों में दाखिलों से आप अभी तक वंचित हैं तो चिंता न करें अभी भी आप दाखिला ले सकते हैं। नौवीं और 11वीं में 31 अगस्त तक आप दाखिला ले सकते हैं। नौवीं कक्षा मेंं सामान्य दाखिले 10 अगस्त रहे। अब इस कक्षा में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 20 अगस्त तक स्कूल मुखिया से अनुमति लेकर 20 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क आप दाखिला ले सकते हैं। इस दौरान भी आप दाखिला नहीं ले पाते तो 31 अगस्त तक स्कूल मुखिया और खंड शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेकर नौवीं कक्षा में दाखिला ले सकते हैं।

11वीं मेंं दाखिला लेने के लिए अभी है अवसर

11वीं में दाखिला लेने के लिए सामान्य दाखिले बोर्ड का परिणाम आने के 10 दिन तक 16 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक रहा। इसके बाद स्कूल मुखिया की अनुमति से 10 अगस्त तक अनुमति रही। अब 11 से 31 अगस्त तक अब आप दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आपको संस्था के मुखिया के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति से 31 अगस्त तक आप दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए आपको कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा। विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

अध्यापक बोले जो बच्चे दाखिला लेने से वंचित रह गए वे दाखिला ले लें

वैसे तो अब तक अधिकतर बच्चे दाखिला ले चुके हैं पर अभी भी जो बच्चे किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सके वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। सरकारी स्कूलों में मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अभिभावक भी इस पर ध्यान दें कि कोई भी बच्चा स्कूल में दाखिले से वंचित न रहे।

स्कूल मुखिया, खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से अभी भी अनुमति लेकर पात्र विद्यार्थियों का दाखिला संभव है। जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं वे स्कूल में समय से दाखिला ले लें।

अजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी।

chat bot
आपका साथी