समय पर सेवाएं देने में हांफ रहे हरियाणा के सरकारी विभाग, पुलिस विभाग का सबसे खराब ग्राफ

सरकार की अंत्योदय योजना में 16 जिले ऐसे हैं जो यलो जोन में हैं। वहीं प्रदेश के तीन जिले इस योजना में रेड जोन में हैं। इसके साथ ही लोगों को समय पर सेवाएं न देने के मामले में पुलिस विभाग ट्रांसपोर्ट विभाग श्रम विभाग सहित सात विभाग शामिल हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:41 PM (IST)
समय पर सेवाएं देने में हांफ रहे हरियाणा के सरकारी विभाग, पुलिस विभाग का सबसे खराब ग्राफ
पुलिस विभाग ने एक लाख 12 हजार से अधिक आवेदनों का निपटान समय से किया ही नहीं।

हिसार [वैभव शर्मा] सरकारी विभाग लोगों को समय पर सेवाएं देने में पिछड़ते जा रहे हैं। कुछ विभागों केा छोड़ दे तो हरियाणा में ज्‍यादातर विभागों का यही हाल है। सरकार की महत्वाकांक्षी अंत्योदय योजना में 16 जिले ऐसे हैं जो अभी तक यलो जोन में मौजूद हैं। वहीं प्रदेश के तीन जिले इस योजना में रेड जोन में बने हुए हैं। इसके साथ ही लोगों को समय पर सेवाएं न देने के मामले में पुलिस विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, श्रम विभाग सहित सात विभाग शामिल हैं। इसमें से कुछ विभागों का तो पिछले दो सप्ताह से स्कोर काफी खराब चल रहा है। आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि इतनी महत्वपूर्ण योजना होने के बावजूद महज तीन जिले ही ग्रीन जोन में हैं।

जबकि 16 जिले ग्रीन जोन में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस विभाग ने एक लाख 12 हजार से अधिक आवेदनों का निपटान समय से किया ही नहीं। गौरतलब है कि अंत्योदय योजना में विभिन्न विभागों की 200 से अधिक सेवाओं को अंत्योदय योजना के जरिए एक ही पटल पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

-----------------------------

यह जिले हैं ग्रीन जोन में

जिला- स्कोर

अंबाला- 8.9

करनाल- 8.7

रेवाड़ी- 8.5

यह जिले यलो जोन में

कैथल- 7.9

झज्जर- 7.7

जींद- 7.6

पलवल- 7.6

फरीदाबाद- 7.6

फतेहाबाद- 7.4

सिरसा- 7.4

सोनीपत- 7.4

कुरुक्षेत्र- 7.3

पानीपत- 7.1

महेंद्रगढ़- 6.9

हिसार- 6.9

नूंह- 6.6

चरखी दादरी- 6.5

पंचकूला- 6.3

रोहतक- 6.2

यह जिले रेड जोन में

भिवानी- 5.8

गुरुग्राम- 5.8

यमुनानगर- 4.6

यह विभाग फिसड्डी

विभाग- स्कोर

हाउसिंग बोर्ड- 5.7

टाउन कंट्री प्लानिंग- 5.2

एचएसवीपी- 5.0

हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर- 3.9

महिला एवं बाल विकास- 3.9

पुलिस विभाग- 3.2

रोजगार विभाग- 2.9

यह विभाग समय पर नहीं दे रहे सेवाएं

विभाग- आवेदनों में सयम पर नहीं मिली सेवाएं

पुलिस विभाग- 112,276

ट्रांसपोर्ट विभाग- 52,067

हरियाणा सर्विस विभाग- 17,567

रिन्यूअल एनर्जी- 16,912

श्रम विभाग- 12,647

महिला एवं बाल विकास- 8,959

एससी बीसी कल्याण विभाग- 5404

क्‍या है दीनदयाल अंत्‍योदय योजना

दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा देश के ग्रामीण था शहरी क्षेत्रो के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों  को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए की गयी है । इस योजना के अंतर्गत गरीबी के कौशल विकास और आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर गरीब लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी गरीबी के दूर किया जायेगा । यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन  और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  का एकीकरण है।

chat bot
आपका साथी