हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन की गति धीमी होने पर विभाग ने लिया लोगों से फीडबैक, बोले अभी हम व्‍यस्‍त हैं

सरकार ने जिले में वैक्सीनेशन के टारगेट को बढ़ाकर 13.5 लाख कर दिया हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसा फेस्टिवल सीजन के कारण और खेतों में फसलों की बुवाई कटाई के कारण और वैक्सीनेशन के प्रति गलत धारणाएं पैदा होने से वैक्सीनेशन में कमी आई है l

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 12:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 01:08 PM (IST)
हिसार में कोरोना वैक्सीनेशन की गति धीमी होने पर विभाग ने लिया लोगों से फीडबैक, बोले अभी हम व्‍यस्‍त हैं
हिसार में बीते एक महीने से कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान की गति में कमी आई है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में पिछले करीब एक महीने से वैक्सीनेशन की गति धीमी हो गई है। जबकि सरकार ने जिले में वैक्सीनेशन के टारगेट को बढ़ाकर 13.5 लाख कर दिया हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसा फेस्टिवल सीजन के कारण और खेतों में फसलों की बुवाई कटाई के कारण और वैक्सीनेशन के प्रति गलत धारणाएं पैदा होने से वैक्सीनेशन में कमी आई है l जिले में वैक्सीनेशन अभियान देख रहे नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र शर्मा का कहना है कि हम अपने स्तर पर वैक्सीनेशन बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। लोगों पर सर्वे करके हमने जाना की वे वेक्सिनेशन के प्रति रुचि क्यों नहीं दिखा रहे हैं। जिसमें लोगों ने फीडबैक दिया की वे खेतों में फसलों की बुवाई कटाई में बिजी हैं और अधिकतर लोग फेस्टिवल सीजन में बाजारों में सेल परचेज के कई कामों में लगे हुए हैं।

इसलिए वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं। डा. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जिन लोगों से फीडबैक लिया गया। उन लोगों ने कहा कि वे व्यक्ति वेक्सीन लगवाने में रुचि रखते हैं। लेकिन बिजी होने के चलते अभी नहीं लगवा पा रहे। उनका कहना हैं की सालभर मंदा रहने पर इन दिनों में उनका काम चलता है। जिसके चलते वे अपने अपने कामों में बिजी हैं। उनका कहना है की फेस्टिवल सीजन के बाद वेक्सिनेशन करवा लेंगे।

गौरतलब है की वैक्सीन की पहली डोज 984073 लोगों ने लगवाई है। वहीं दूसरी डोज 310769 लोगों ने लगवाई है। पहली डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्करों में 14529 ने, फ्रंटलाइन वर्कर में 8766 ने, 60 से अधिक आयु वर्ग में 143351 ने, 45 से 60 के वर्ग में 219043 ने, 18 से 44 आयु वर्ग में 598384 ने पहली डोज लगवाई है। दूसरी डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्कर में 14104 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।8415 फ्रंटलाइन वर्कर है जिन्होंने दूसरी डोज लगवाई है। 60 से अधिक आयु वर्ग में 70337 लोग हैं। जिन्होंने दूसरी डोज लगवाई है। 45 से 60 के आयु वर्ग में 88271 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। 18 से 44 आयु वर्ग में 129642 ने दूसरी डोज लगवाई है।

chat bot
आपका साथी