डेंगू संदिग्ध तीन मासूम की मौत, हर घंटे सिगल डोनर प्लेटलेट्स की डिमांड

नलवा ब्लड बैंक में शनिवार रात 12 बजे जर्मन कंपनी की 20 किट दिल्ली से पहुंची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:56 PM (IST)
डेंगू संदिग्ध तीन मासूम की मौत, हर घंटे सिगल डोनर प्लेटलेट्स की डिमांड
डेंगू संदिग्ध तीन मासूम की मौत, हर घंटे सिगल डोनर प्लेटलेट्स की डिमांड

- नलवा ब्लड बैंक में शनिवार रात 12 बजे जर्मन कंपनी की 20 किट दिल्ली से पहुंची, लेकिन रविवार रात तक खत्म

- सर्वोदय ब्लड बैंक पर 10 किट तो मंगलम ब्लड बैंक में 200 किट पहुंची

सुभाष चंद्र, हिसार

जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रविवार को भी जिले में डेंगू के 24 नए मामले मिले। जबकि निजी लैब की रिपोर्ट में डेंगू पाजिटिव रहे तीन मासूमों की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी इन तीनों मामलों में डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है। विभाग की तरफ से संबंधित अस्पतालों से इन तीनों की काज आफ डेथ की रिपोर्ट मांगी गई है। इनमें 12 क्वार्टर एरिया में देव वाटिका से 11 साल की लड़की और साढ़े आठ साल की लड़की की बुखार होने पर मौत हो गई। इन दोनों का नजदीकि निजी अस्पतालों में उपचार करवाया जा रहा था। 11 साल की मासूम का तो रविवार को जन्मदिन भी था। वहीं देव वाटिका में ही बुखार से पीड़ित एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हुई। इसके साथ सेक्टर 14 में भी निजी लैब की रिपोर्ट में डेंगू पाजिटिव मिले 12 वर्षीय मासूम की मौत हुई है।

2019 का रिकार्ड टूटा, 24 नए मामलों के साथ 183 केस

रविवार को जिल में 24 नए मामले मिले, जिससे जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 183 पर पहुंच गई है। इससे 2019 का रिकार्ड टूट गया। 2019 में 168 मामले मिले थे। अब जिले में 53 एक्टिव केस है, जबकि 129 स्वस्थ हो चुके है। जिले में अब तक डेंगू से एक मौत की पुष्टि की गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि डेंगू केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग लगातार एंटी लारवा अभियान चला रहा है। नगर निगम टीम को फागिग के लिए दवा मुहैया करवाई गई है। जिसके चलते रविवार को बड़े पैमाने पर फागिग अभियान चलाया गया। सभी डेंगू के मरीजों के घर और आसपास के 50 घरों मे फागिग की गई। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी डेंगू अभियान चलाया गया।

यहां-यहां मिले डेंगू के केस

डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि रविवार को जिले में 12 क्वार्टर रोड एरिया से 17 वर्षीय नवयुवक, महाबीर कालोनी से 20 वर्षीय युवक, भगत सिंह नगर से 45 वर्षीय महिला, ढाणी श्याम लाल से 51 वर्षीय महिला, माडल टाउन से 19 वर्षीय युवक, 57 वर्षीय अधेड़, 12 वर्षीय लड़का, पाबड़ा निवासी 17 वर्षीय किशोर, डीएन कालेज रोड निवासी 21 वर्षीय युवक, डाबड़ा चौक एरिया निवासी 28 वर्षीय युवती, कुंदनपुरा से 38 वर्षीय युवक, टिब्बा दानोशर निवासी 24 वर्षीय युवती, हांसी की सैनियान मंडी से 25 वर्षीय युवक, शिव कालोनी से 35 वर्षीय युवक, हरी नगर से 14 वर्षीय किशोर और नौ वर्षीय लड़का, राजगुरु मार्केट एरिया से 12 वर्षीय लड़का, हेतरात कालोनी निवासी 18 वर्षीय युवक, हांसी के विकास नगर निवासी 20 वर्षीय युवक, माडल टाउन से 19 वर्षीय युवक संक्रमित मिला।

डेंगू से बचाव के लिए यह करें -

- मच्छरों को पनपने वाली जगहों पर दवा का छिड़काव करें।

- मच्छर न काटे, इसलिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

- डेंगू के लक्षणों को पहचानकर चिकित्सक से उपचार करवाएं।

- अगर मच्छरों की अधिकता है तो फागिग करवाएं। शहर के निजी ब्लड बैंकों को किट मिली, लेकिन महज एक या दो दिन का ही स्टाक

डेंगू के केस बढ़ने से शहर में सिगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए मारामारी लगातार जारी है। शहर के निजी ब्लड बैंक जैसे नलवा ब्लड बैंक, सर्वोदय ब्लड बैंक, मंगलम ब्लड बैंक सहित अन्य ब्लड बैंकों को भी रात 12 बजे जर्मन कंपनी की दिल्ली से सिगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए किट भेजी गई। इनमें नलवा लैब को 20 किट मिली, जो रविवार रात तक खत्म हो गई। यहां हर घंटे सिगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए मरीजों के स्वजन चक्कर लगाते रहे। एक साल पहले पांच हजार रुपये थी सिगल डोनर प्लेटनलेट्स की किट अब साढ़े आठ हजार में दे रहे -

शहर के निजी ब्लड बैंक संचालकों का कहना है कि उन्हें महंगी किट उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके चलते अधिकतर ब्लड बैंक सिगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए रूचि भी नहीं ले रहें, क्योंकि किट के साढ़े आठ हजार रुपये और टेस्ट के रेट मिलाकर करीब साढ़े नौ हजार रुपये सिगल डोनर प्लेटलेट्स का खर्चा आ रहा है। सरकार ने 11 हजार रुपये सिगल डोनर प्लेटलेट्स के निर्धारित कर रखे है। इसलिए पैथोलाजिस्ट भी सिगल डोनर प्लेटलेट्स की किट मंगवाने में अधिक रूचि नहीं ले रहे।

आइएमए प्रधान बोले कोरोना की तरफ डेंगू को गंभीरता से ले

आइएमए प्रधान जेपीएस नलवा ने कहा कि सिगल डोनर प्लेटलेट्स एक लाइफ सेविग ड्रग है, इसके लिए सरकार द्वारा कोविड की तरह रेट डिसाइड कर दिए जाए और इसका ध्यान भी रखा जाए कि निजी ब्लड बैंक के अन्य खर्चे भी इसमें शामिल हो। साथ ही किट पर लगने वाले टैक्स को हटाया जाए। अधिकारियों के दबाव के चलते रेट भी किए जाते है कम

निजी ब्लड बैंक मालिकों का कहना है कि प्लेटलेट्स के लिए कई अधिकारियों के फोन भी आते है। ऐसे में रेट कम करने का दबाव दिया जा रहा है। वहीं उपलब्धता का लेकर भी लोग झगड़ा कर रहे है। इसलिए ब्लड बैंकों के सामने पीसीआर खड़ी की जाए, ताकि किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों से बचा जा सकें। दिल्ली से आज पहुंचेगी सिगल डोनर प्लेटलेट्स किट

सर्वोदय ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संदीप कालड़ा ने बताया कि किट मंगवाई गई है। सिगल डोनर प्लेटलेट्स की लगातार डिमांड आ रही है। कंपनी की तरफ से इसे पूरा भी किया जा रहा है। मंगलम ब्लड बैंक में 200 किट पहुंची

मंगलम ब्लड बैंक से डा. जीआर गुप्ता ने बताया कि हमारे पास 200 किट शनिवार को आई थी, सिगल डोनर प्लेटलेट्स के लिए लगातार डिमांड आ रही है। रविवार को भी लगातार किट के लिए डिमांड आई। बीते वर्षो में मिल चुके डेंगू के केस

वर्ष - मलेरिया - डेंगू

2011 - 9308 - 02

2012 - 4433 - 22

2013 - 1748 - 199

2014 - 582 - 17

2015 - 199 - 1140

2016 - 198 - 496

2017 - 168 - 538

2018 - 95 - 282

2019 - 46 - 168

2020 - 0 - 117

2021 - 00 - 102 सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लगवाए बेड

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में अस्पताल प्रशासन ने अब दो बेड एक्सट्रा लगाए है, जिससे मरीजों को कुछ राहत मिली है। डेंगू, वायरल के मरीज बढ़ने से यहां एक बेड पर दो मरीज दाखिल किए जा रहे थे।

वर्जन -

डेंगू के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक कर इसे रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सिगल डोनर प्लेटलेट़्स की डिमांड को पूरा करवाया जाएगा।

डा. प्रियंका सोनी, उपायुक्त, हिसार।

chat bot
आपका साथी