Dengue in Hisar: बेकाबू हुआ डेंगू, आंकड़ा 200 पार, तीन साल का बच्चा भी पाजिटिव

सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू और वायरल फीवर के मरीज बढ़ने से सिविल अस्पताल और शहर के मुख्य निजी अस्पतालों के बेड फुल हो गए है। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में तो एक बैड पर दो-दो मरीजों को दाखिल करना पड़ रहा है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:50 PM (IST)
Dengue in Hisar: बेकाबू हुआ डेंगू, आंकड़ा 200 पार, तीन साल का बच्चा भी पाजिटिव
हिसार के देव वाटिका में डेंगू से हुई मौत के मामलों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

जागरण संवाददाता, हिसार। जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को भी जिले में डेंगू के 25 नए मामले मिले। अब डेंगू के कुल मामले बढ़कर 208 हो गए हैं। हिसार में वर्ष 2013 में डेंगू के 199 मामले मिले थे। इस साल 200 का आंकड़ा पार होने से वर्ष 2013 का रिकार्ड भी टूट गया है। वर्ष 2019 और 2020 का रिकार्ड पहले ही टूट चुका है। वर्ष 2019 में जहां डेंगू के 168 मामले मिले थे वहीं वर्ष 2020 में डेंगू के 117 मामले मिले थे। इस सीजन में हुई लगातार बारिश के कारण जिले में मच्छरों की भरमार है। जिसके कारण लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे है। सेक्टर 33 में तो अब तक भी जलभराव है।

सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड हुए फुल

सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू और वायरल फीवर के मरीज बढ़ने से सिविल अस्पताल और शहर के मुख्य निजी अस्पतालों के बेड फुल हो गए है। सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में तो एक बैड पर दो-दो मरीजों को दाखिल करना पड़ रहा है। यहां इमरजेंसी वार्ड में लगे सभी 11 बेड फुल है। इसके अलावा वार्ड 11 में 37 बेड है जो फुल है। लेकिन यहां मरीज 64 आ चुके है। यहां से मरीजों को वार्ड पांच में शिफ्ट किया गया है। जिंदल अस्पताल, गीतांजलि, आधार सहित सभी मुख्य अस्पताल में पंजाब, राजस्थान से मरीज पहुंच रहे है। जिससे बेड फुल है।

शहर की निजी लैब की प्लेट्लेट्स से जुड़े आंकड़े

हिसार में निजी लैब में अब तक लगी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स - 250

अब तक लगी रैंडम डोनर प्लेटलेट्स - 500

हिसार में प्रतिदिन लग रही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स - 60

हिसार में प्रतिदिन लगी रही रैंडम डोनर प्लेटलेट्स - 100

ब्लड की एक यूनिट में होता है - 450 एमएल ब्लड

रैंडम डोनर प्लेटलेट्स हर व्यक्ति को लगती है - 04

सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक

इस सीजन में अब तक करीब - 50 यूनिट ब्लड चढ़ा

अब तक दी गई रैंडम डोनर प्लेटलेट्स - 25

बीते वर्षो में मिल चुके डेंगू के केस

वर्ष - मलेरिया - डेंगू

2011 - 9308 - 02

2012 - 4433 - 22

2013 - 1748 - 199

2014 - 582 - 17

2015 - 199 - 1140

2016 - 198 - 496

2017 - 168 - 538

2018 - 95 - 282

2019 - 46 - 168

2020 - 0 - 117

2021 - 00 - 208

तीन साल का बच्चा मिला डेंगू पाजिटिव

डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को शिव नगर से 17 वर्षीय नवयुवक, सेक्टर-13 से 37 वर्षीय युवक, गांव खारा बरवाला से 33 वर्षीय युवक, कैमरी रोड स्थित अमरदीप कालोनी से 48 वर्षीय अधेड़, रेलवे कालोनी से 26 वर्षीय युवक, रूप नगर से सात वर्षीय बच्चा, हरी नगर से 43 वर्षीय अधेड़, भारत नगर से 19 वर्षीय युवक, माडल टाउन से 21 वर्षीय युवक, प्रेम नगर से 63 वर्षीय वृद्धा, बैंक कालोनी से तीन साल का बच्चा, गांव सिवानी बोलान से 24 वर्षीय युवक, अमरदीप कालोनी से 63 वर्षीय वृद्धा, आजाद नगर की आफिसर कालोनी से 15 वर्षीय किशोर, शास्त्री नगर से 40 वर्षीय महिला, गांव भैणी बादशाहपुर 29 वर्षीय युवक, डाबड़ा चौक एरिया से 33 वर्षीय युवती, आदर्श कालोनी से 30 वर्षीय युवती, कैमरी रोड पर रेलवे फाटक के समीप से 18 वर्षीय युवक, हांसी में अग्रसेन कालोनी से 25 वर्षीय युवती, सुंदर नगर से 45 वर्षीय अधेड़, गांव जुगलान से 21 वर्षीय युवक और धान्सू से 13 वर्षीय किशोर, माडल टाउन से 28 वर्षीय युवक डेंगू पाजिटिव मिले हैं।

इस सीजन में डेंगू के 1332 सैंपल हुए

इस सीजन में अब तक 1332 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, कुल 208 मामलों में 133 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है और फिलहाल जिले में डेंगू के 74 सक्रिय मरीज है। डा. सुभाष खतरेजा ने नागरिकों से डेंगू की बीमारी से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने की अपील की है। कहा कि अपने घर या आस-पड़ोस में जलभराव न होने दें।

देव वाटिका, हरी नगर से लिए डेंगू के 37, कोविड-19 के 34 सैंपल

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देव वाटिका कालोनी और हरी नगर में डेंगू केसो के घरों में और घरों के आसपास डेंगू टेस्ट , कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। साथ ही मलेरिया की जांच के लिए ब्लड स्लाइड बनाई गई। यहां डेंगू संदिग्ध मरीजों के 37 सैंपल लिए गए। 34 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए तथा मलेरिया जांच के लिए 24 ब्लड स्लाइड बनाई गई। सैंपलिंग टीम में एमपीएचडब्ल्यू सतीश कुमार, सुनील कुमार, सोहन, अमन कुमार, एलटी सुशील कुमार, नवीन कुमार, अजय कुमार आदि सभी कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया। मौके पर भूप सिंह रोहिल्ला एमसी मौजूद रहे

पूरे एरिया में करवाई फागिंग

हिसार के वार्ड नंबर आठ के पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला ने बताया कि हमने पूरे एरिया में फागिंग करवा दी है। इसके बाद केस कम हुए है। हमारे एरिया के साथ लगते वार्ड पांच में अधिक केस सामने आए है। मंगलवार को दोबारा से वार्ड आठ में फागिंग करवाई जाएगी।

सेक्टर-13 में एक बार भी नहीं हुई फागिंग

सेक्टर-13 में एक बार भी फागिंग नहीं हुई है। इसके लिए पार्षद अमित ग्रोवर ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने फागिंग व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी और नगर निगम की बैठक होनी चाहिए।

इस बार छोटे बच्चे अधिक चपेट में आ रहे

डेंगू की चपेट में इस बार छोटे बच्चे अधिक आ रहे है। रविवार को ही डेंगू संदिग्ध तीन मासूमों की मौत के मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में पांच मरीजों में से तीन मासूम डेंगू संदिग्ध मिले। सोमवार को सिविल अस्पताल के वार्ड नंबर 11 और सिविल अस्पताल के इमरजेंसी में तीन डेंगू संदिग्ध मरीज दाखिल हुए। सिविल अस्पताल के वार्ड नंबर 11 में दाखिल ऋषि नगर निवासी 20 साल के युवक ने बताया कि उसे पिछले 6/7 दिन से बुखार था। इसके बाद उसने सिविल अस्पताल में चेकअप करवाया। मलेरिया विभाग से डेंगू का टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है।

सिविल अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पटेल नगर से 14 साल की एक किशोरी बुखार से पीड़ित मिली। डाक्टरों ने किशोरी की डेंगू जांच के लिए सैंपल भिजवाया है। स्वजनों ने बताया कि किशोरी की प्लेटलेट्स भी कम मिली हैं। इसके साथ 12 क्वार्टर क्षेत्र में नेता कालोनी में भी एक 10 साल की लड़की बुखार से पीड़ित मिली। इस लड़की को पीलिया भी है। लड़की की माता ने बताया कि उसकी बेटी की प्लेटलेट 40,000 है। इसलिए डेंगू का सैंपल जांच के लिए भिजवाया है।

एंटी लारवा अभियान के तहत किया घर-घर सर्वे

12 क्वार्टर रोड पर देव वाटिका से डेंगू आशंकित मासूमों की मौत के मामलों में इन मासूमों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीमें एंटी लारवा एक्टिविटी सोर्स रिडक्शन के लिए और केसों की हिस्ट्री लेने पहुंचे। आइडीएसपी के जिला अधिकारी डा सुभाष खतरेजा, बायोलाजिस्ट डा. रमेश पूनिया, शिल्पी, माइक्रोबायोलाजिस्ट सोनू बुरा, हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, रमेश कुंडू, पवन आहूजा, राम दर्शन जांगड़ा, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, आशीष कुमार, सुनील गुर्जर, सतीश कुमार, सोहन ख्यालिया, अनूप सिंह और ब्रीडिंग चेकर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने घर घर जाकर सर्वे किया और लोगों को जागरूकता के साथ एंटी लारवा एक्टिविटी अभियान चलाया। इसके अलावा बुखार से पीड़ित लक्षणों वाले मरीजों के खून के नमूने लिए तथा डेंगू के टेस्ट के लिए लैब में भिजवाए।

देव वाटिका में दम तोड़ने वाली बच्चों के उपचार संबंधी दस्तावेज नहीं मिले

हिसार आइडीएसपी के इंचार्ज डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि देव वाटिका में दो बच्चों की मौत के मामले में टीम ने वहां जाकर स्वजनों से जानकारी ली है। लेकिन दोनों ही मासूमों के स्वजन से न तो दोनों बच्चों की ओपीडी स्लिप मिल पाई है और ना ही किसी तरह की डेंगू जांच की रिपोर्ट मिली है। न ही जो दवा वे ले रहे थे वे उनकी कोई पर्ची मिली है। बच्चों के स्वजन मौखिक तौर पर कह रहे है बच्चों की प्लेटलेट्स डाउन थी, लेकिन कितनी थी, इस बात की जानकारी के लिए कोई डेथ समरी या कोई अन्य कागजात उपलब्ध नहीं है।

chat bot
आपका साथी