Dengue case Hisar: हिसार में सोमवार को डेंगू के मिले 11 नए मामले, कोरोना का कोई केस नहीं

हिसार जिले में डेंगू के सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49 है। उन्होंने बताया कि अभी तक 5423 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं इनमें से 986 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 936 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:07 PM (IST)
Dengue case Hisar: हिसार में सोमवार को डेंगू के मिले 11 नए मामले, कोरोना का कोई केस नहीं
हिसार में डेंगू और कोरोना दोनों से ही राहत है, डेंगू भी कम होने लगा है

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में डेंगू अब कम होने लगा है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि जिले में सोमवार को डेंगू संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। जिले में डेंगू के सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49 है। उन्होंने बताया कि अभी तक 5423 डेंगू आशंकित लोगों के सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 986 लोगों में डेंगू का संक्रमण मिला है। 936 व्यक्ति डेंगू से रिकवर हो चुके है। डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू के सामान्य रूप से देखे जाने वाले लक्षणों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, तेज बुखार, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर आवश्यक इलाज शुरू करवा लें।

जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं

हिसार। जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में दो एक्टिव केस हैं तथा रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 7 लाख 77 हजार 158 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 998 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 856 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 851 मामले दर्ज किए गए हैं।

वैक्सीनेशन अभियान: जिले में 14 लाख 16 हजार 474 व्यक्तियों को दी गई वैक्सीन डोज

हिसार। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 14 लाख 16 हजार 474 व्यक्तियों को वैक्सीन डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 10 लाख 12 हजार 205 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 4 लाख 4 हजार 269 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 14 हजार 545 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 338 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 768 फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 519 ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 46 हजार 747 नागरिकों ने पहली डोज तथा 79 हजार 18 लोगों ने दूसरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 24 हजार 368 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 6 हजार 390 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 17 हजार 777 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 1 लाख 96 हजार 4 व्यक्तियों ने दूसरी डोज ली है।

chat bot
आपका साथी